16 ट्रॉली गेहूं लेकर 6 दिन से तौल का इंतजार कर रहे किसान
गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम कैम्पियरगंज हाट शाखा के गेहूं क्रय केंद्र पर 6-7 दिन...
गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम
कैम्पियरगंज हाट शाखा के गेहूं क्रय केंद्र पर 6-7 दिन से 16 ट्रॉली गेहूं लेकर किसान बारिश के बीच खरीद के इंतजार में खड़े हैं। अपने गेहूं को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल से ढक कर केंद्र के बाहर सात दिन से डेरा डाले किसानों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। उन्होंने आक्रोश का इजहार किया उसके बाद उनकी खरीद नहीं हो सकी।
कैम्पियरगंज का हाट शाखा गोदाम क्रय केंद्र भगवानपुर में शुक्रवार को भी गोदाम पर किसानों की गेहूं लदी 16 ट्रालियां खड़ी रही। रमवापुर के किसान महेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, जयसिंह, अभय सिंह, रमेश, भरवलिया के दशरथ प्रसाद, सोनौरा के जयप्रकाश, सत्यदेव आदि ने बताया कि खरीदे गए गेहूं की ठेकेदार द्वारा लोडिंग नहीं कराने से जगह का अभाव है। इसी कारण उनके गेहूं की खरीद केंद्र प्रभारी द्वारा नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे बीते शनिवार की देर रात गेहूं लेकर केंद्र पर आए थे। रविवार को खरीद नहीं हुई। सोमवार को हुई बूंदाबांदी और मंगलवार की सुबह हुई बारिश में किसी तरह भाग दौड़कर तिरपाल और पॉलिथीन का इंतजाम किया, खरीद भी नहीं हुई। बुधवार व गुरुवार को भी खरीद कार्य बाधित रहा।
पॉलिथीन तले भीग रहीं बोरियां : गोदाम के बाहर खुले आसमान में 10 ट्रक गेहूं की बोरियां उठान के इंतजार में पड़ी है। केन्द्र प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि ठेकेदार गेहूं की लोडिंग नहीं कर रहा है। लोडिंग कराने के लिए 10 रुपये प्रति बोरी हाल्टेज मांग रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।