भाकियू समाज ने पंचायत लगाकर मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में किसान पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें किसानों ने डीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। किसानों की स्थिति चिंताजनक है और सरकारी अमले की उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। भाकियू ने चेतावनी...
कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को किसान पंचायत लगाई। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर डीएम को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को सौंपते हुए मामले का शीघ्र निराकरण कराने की मांग किया। तहसीलदार ने बिन्दुवार समस्या के समाधान के संबंध में डीएम को ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि गांवों में किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। उनकी समस्याओं पर सरकारी अमले की नजर नहीं जा रही है, जबकि सरकारी अमला को सब कुछ पता होता है। लेकिन वह किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन बना हुआ है।
राष्ट्रीय प्रमुख सचिव अरविन्द सिंह ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता में रखकर कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू समाज के बैनर तले बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने अपनी मांगों में छुट्टा पशुओं,लेखपालों के वरासत में भ्रष्टाचार, खराब नलकूपों के रख-रखाव में उदासीनता,बिजली निगम की मनमानी बिल वसूली, खारिज दाखिला में भ्रष्टाचार,आपूर्ति विभाग के राशनकार्ड धारकों का नाम छंटनी करने एवं किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ऑनलाइन आवेदन के संबंध में प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रामकिशुन सिंह, बस्ती मंडल अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महासचिव जगदीश यादव,सहजनवां तहसील अध्यक्ष राकेश यादव,सदर अध्यक्ष राजेश सहानी, चरगावां अध्यक्ष बैजनाथ, हरिकेश यादव, संजय सिंह एडवोकेट, दिनेश शर्मा व ब्लाक अध्यक्ष सुधिराम मौर्या ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में गगन सहानी,छोटेलाल श्रीवास्तव,सुरेश्वर शर्मा,रामबेलास सिंह,साधू शरन,श्रीचंद भगत, मन्तलाल, परमावती देवी,मंशा देवी,सिरजवती,गेना देवी,उर्मिला देवी सहित किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।