Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFarmers Protest for Compensation in Gorakhpur Over Canal Expansion Dispute

किसानों ने मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

Gorakhpur News - गोरखपुर में गाहासाड़-कोलिया बंधा के चौड़ीकरण को लेकर किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। रविवार को किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बंधा निर्माण के लिए ली गई भूमि का चार गुना मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 10 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गाहासाड़-कोलिया बंधा के चौड़ीकरण को लेकर उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। गाहासाड़-कोलिया बंधा के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य से प्रभावित किसान मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं। रविवार को गाहासाड़ के पास किसानों ने सड़क जाम करके अपनी मांग उठाई। रविवार को मुहम्मदपुर माफी, जमुआड़ सहित अन्य गांवों के किसानों ने प्रदर्शन किया। कहा कि मुआवजा नहीं दिया गया है। लोगों ने कहा कि बंधा के निर्माण के लिए ली गई भूमि के बदले वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा भुगतान करके ही बंधा से संबंधित कोई काम कराया जाए। इस संबंध में सात मार्च को किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन की अगुआई गुलाब मौर्या, अभिमन्यु सिंह, गिरजेश सिंह, अनिल गुप्ता, उमेश गुप्ता ने की। किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक आवागमन ठप रहा। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।