गौरीबाजार के बसंतपुर में किसान की पीट-पीट कर हत्या

देवरिया में मामूली विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या की गई। मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में जुटी है।  गौरीबाजार के बसंतपुर...

हिन्दुस्तान टीम देवरियाTue, 14 May 2019 09:09 PM
share Share

देवरिया में मामूली विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या की गई। मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में जुटी है। 

गौरीबाजार के बसंतपुर निवासी बेचू यादव(40) पुत्र स्व.परमहंस यादव सोमवार शाम बगल के गांव बागापार के चौराहे पर गए थे। शाम को साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोग ट्राली से मिट्टी गिरा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली खड़ा करने पर किसान ने टोका तो मिट्टी गिरा रहे पिता-पुत्र बुरा मान गए। कहासुनी के बाद गांव के दो लोगों ने किसान को सड़क पर पटक पिटाई करने लगे। ग्रामीण बीच बचाव करने पहुंचे तो किसान को बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गए। 

किसान की तबीयत बिगड़ने पर घरवाले जिला अस्पताल में भर्ती कराए। मंगलवार सुबह गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर होने पर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। घर वालों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है की किसान की मौत बेरहमी से की गई पिटाई से हुई है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। किसान की मौत से घर में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें