महायोगी गोरखनाथ विवि : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई बीएससी व एमएससी छात्रों की विदाई
Gorakhpur News - गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के बीएससी और एमएससी अंतिम वर्ष के छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन हुआ। अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ. अमित...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत अध्ययन करने वाले बीएससी और एमएससी अंतिम वर्ष के छात्रों की विदाई समारोह रविवार को आयोजित हुआ। विवि के पंचकर्म सभागार में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसमें अधिष्ठाता प्रो सुनील कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार दुबे और सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रो. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विवि में अनुशासन की परिधि में विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य की नई गाथा लिखने के लिए सीनियर बैच तैयार हो गया है। यह छात्र विविध क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने विद्यार्थियों को कृष्ण और सुदामा की मित्रता का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि अपने मित्रों को साथ हमेशा देने का संकल्प लेना चाहिए। जीवन में लक्ष्य के साथ अपनी जड़ों से सदैव जुड़े रहिए। विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यहां से सीखी हुई बातों को व्यवहार में लाएं और दूसरों को भी जागरूक करें। इस दौरान रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम हुआ। सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीतों ने माहौल को जीवंत बना दिया। गणेश वंदना नृत्य, कजरी गीत, शास्त्रीय नृत्य के साथ मिमिक्री, भारतीय परिधान फैशन शो और सामूहिक नृत्य ने सभी को संस्कृति के भाव से बांधे रखा। विष्णु अग्रहरि, देवज्य शुक्ला, ईवा कटिहार, आर्यन, सुनिधि, रचना, सोनाली, अंकिता, रामनरेश प्रजापति, अदिति सिंह, स्वीटी सिंह, नीरज पासवान, आदित्य विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह, शिवम सिंह, रुचि शुक्ला, अंजली, प्रशांत गुप्ता, राहुल, अभिषेक, विभव, नवनीत, सिद्धांत, अंशिका सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुति में शामिल रहीं। आयोजन में डॉ प्रेरणा अदिति, डॉ कीर्ति कुमार यादव, सृष्टि यदुवंशी, अनिल कुमार पटेल, डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव, जन्मेजय सोनी, अनिल कुमार मिश्रा, अनिल शर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।