Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFalse Rape Accusation Leads to Wrongful Imprisonment DNA Evidence Exonerates Innocent Man

रंजिश में युवक को बना दिया दुष्कर्मी, डीएनए जांच में पलटी झूठी कहानी

Gorakhpur News - - गर्भवती होने पर पुलिस ने दर्ज किया था रेप केस, जेल भेजा गया थालिस ने भी एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। हालांकि, आरोपित को अभी जमान

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 13 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
रंजिश में युवक को बना दिया दुष्कर्मी, डीएनए जांच में पलटी झूठी कहानी

शिवम सिंह गोरखपुर। बड़हलगंज इलाके में आपसी रंजिश ने युवक के माथे पर न सिर्फ दुष्कर्मी होने का कलंक लगा दिया, बल्कि नौ महीने से वह जेल से सलाखों के पीछे है। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के जन्मे बच्चे और आरोपित बनाए गए युवक की डीएनए रिपोर्ट ने दुष्कर्म की झूठी कहानी को सामने ला दिया है। एफएसएल जांच में पुष्टि हो गई है कि कथित रेप पीड़िता से जन्मे बच्चे का पिता युवक नहीं है। अब कोर्ट में चार्जशीट भेज चुकी बड़हलगंज पुलिस ने भी एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। हालांकि, आरोपित को अभी जमानत नहीं मिली है, वह जेल में ही है। परिजनों ने एसएसपी को भी प्रार्थना पत्र देकर कानूनी मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल, जुलाई 2024 में बड़हलगंज इलाके के एक गांव की रहने वाली मानसिक दिव्यांद युवती के परिजनों ने थाने में रेप का केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि युवती के पेट में अचानक दर्द हुआ और फिर उसे लेकर अस्पताल गए तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद आरोप लगाया गया कि गांव के पास का ही युवक आरोपित है और उसने ही दुष्कर्म किया है, जिसकी वजह से युवती गर्भवती हो गई। परिजनों की तहरीर और कथित पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया।

इसके बाद परिजन पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तार न करने का आरोप भी लगाने लगे। अगस्त में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। जेल जाने के बाद आरोपित की पत्नी इंसाफ के लिए लड़ने लगी। उसने प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में अर्जी दी गई और फिर नवजात और आरोपित का सैंपल लेकर डीएनए जांच कराई गई। जांच में पुष्टि हो गई है कि आरोपित युवक बच्चे का पिता नहीं है।

.........

पति जेल में, पत्नी लड़ रही केस

झूठे आरोप में जेल गए युवक की पत्नी बताती है कि पति को रंजिश में फंसाया गया। पहले दिन से ही वह आला अफसरों से इस बात की गुहार लगा रही है, लेकिन गंभीर आरोप होने की वजह से उसकी किसी ने नहीं सुनी। वह पति को फर्जी तरीके से जेल भिजवाने वालों के खिलाफ कोर्ट में लड़ती रहेगी। अब डीएनए जांच में भी पुष्टि हो गई है। झूठा केस दर्ज कराने वाले आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें