Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरEye Donation Awareness Rally Held by BRD Medical College in Gorakhpur

एक कार्निया से तीन लोगों को मिलेगी रोशनी

सचित्र नेत्रदान जागरूकता के लिए नेत्ररोग विशेषज्ञों ने जागरूकता रैली निकाली गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जनमानस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 28 Aug 2024 02:08 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जनमानस में नेत्रदान जागरूकता के लिए मंगलवार को नेत्ररोग विशेषज्ञों ने जागरूकता रैली निकाली। इसका आयोजन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेत्ररोग विभाग द्वारा किया गया।

रैली को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेत्र रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम यश सिंह यादव ने कहा कि नेत्रदान में मृत व्यक्ति की आंखों से सिर्फ कार्निया की झिल्ली निकाली जाती है। एक कार्निया से तीन लोगों के जीवन को रोशन किया जा सकता है। बीआरडी मेडिकल कालेज में अब तक 36 लोगों को कार्निया के जरिए नई रोशनी दी जा चुकी है। करीब 200 लोग कार्निया के कारण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।

रैली में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष घोष, गोरखपुर ऑप्थेल्मिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सी राय, सचिव डॉ. ए शुक्ला, संरक्षक डॉ. एसके शर्मा, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. अजित पांडेय, डॉ. बीएन राव, डॉ. पवन यादव, डॉ. वाई सिंह, डॉ. अल्का त्रिपाठी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शशांक कुमार, डॉ. एन चौधरी, डॉ. पंकज सोनी, डॉ. आरजी गुप्ता, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट एवं नेत्र सहायकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेत्रदान के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों के बारे में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें तृतीय वर्ष की रेजिडेंट डॉ.विज्ञाता गोयल ने भ्रांतियों के बारे में बताया।

नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. करण भाटिया द्वारा केराटोप्लास्टी ने बताया कि कार्निया प्रत्यारोपण को केराटोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है। कॉर्निया क्षतिग्रस्त होने पर स्वत: या दवाओं से ठीक नहीं हो सकता। प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें