तीन कुंतल लहन नष्ट कराया
Gorakhpur News - चौरीचौरा में आबकारी विभाग ने जगदीशपुर और झंगहा में छापेमारी की। इस दौरान तीन कुंतल लहन नष्ट किया गया और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। निरीक्षक अर्पित शुक्ला के अनुसार, विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद आबकारी विभाग ने गुरुवार को एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर और झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा के पांडेय टोला में छापेमारी कर तीन कुंतल लहन नष्ट किया और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। निरीक्षक अर्पित शुक्ला ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी क्षेत्र 5 के निरीक्षक विपिन राय व अन्य हमराहियों के साथ गुरुवार को एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर और झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा पांडेय टोला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लहर नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।