Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsExcellence in Research Award Ceremony at Gorakhpur University Recognizes 66 Scholars

डीडीयू: भौतिकी विभाग के डॉ अम्बरीश श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड, 66 शिक्षक व शोधार्थी सम्मानित

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। 66 शिक्षकों और शोधार्थियों को उनके शोध पत्र, पेटेंट और प्रकाशित पुस्तकों के लिए सम्मानित किया गया। भौतिकी के डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
डीडीयू: भौतिकी विभाग के डॉ अम्बरीश श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड, 66 शिक्षक व शोधार्थी सम्मानित

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत देश-विदेश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशन, पेटेंट, प्रकाशित पुस्तकों और प्रोजेक्ट्स के आधार पर कुल 66 शिक्षकों और शोधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। भौतिकी विभाग के डॉ अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव को आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्यू-1 से क्यू-4 जर्नल्स में शोध प्रकाशन कराने वाले शिक्षकों व शोधकर्ताओं के प्रोत्साहन के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसके तहत क्यू 1 जर्नल्स में प्रकाशित शोध के लिए 11 हजार, क्यू 2 में 7 हजार, क्यू 3 में 5 हजार, क्यू 4 में 3 हजार प्रति प्रकाशन की पुरस्कार राशि के साथ ही प्रशंसा पत्र व योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। क्यू 1 से क्यू 4 जर्नल्स में सह लेखक के रूप में प्रकाशन पर कांस्य पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सभी को मंच से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जबकि पुरस्कार राशि उनके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया।

पुरस्कार पाने वालों में बायोटेक्नोलॉजी के प्रो. दिनेश यादव, प्रो शरद मिश्र, प्रो राजर्षि गौर, भौतिकी के प्रो राकेश तिवारी, गणित के प्रो विजय कुमार, प्रो विजय शंकर वर्मा, डॉ राजेश कुमार, केमिस्ट्री के डॉ सचिन सिंह, बॉटनी की डॉ तूलिका मिश्रा, डॉ उदयभान सिंह डॉ रामवंत गुप्ता, मनोविज्ञान की डॉ प्रियंका गौतम, कॉमर्स के प्रो. मनीष श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो पूनम टंडन व प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी ने प्रमाणपत्र प्रदान किया।

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि आगे और भी योजनाएं प्रोत्साहन के लिए ले आएं। रिसर्च में यहां के शिक्षक व शोधार्थी अच्छा काम कर रहे हैं। आज की जरूरत व समस्या को देखते हुए कैसे बेहतर कर सकते हैं, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पीएम उषा से मिले 100 करोड़ में से करीब 90 प्रतिशत शोध सुविधाओं पर खर्च कर रहे हैं। बड़े रिसर्च के लिए कई विश्वविद्यालय जाने जाते हैं। हमारा भी विश्वविद्यालय आपके नाम से रिसर्च के लिए जाना जाए। इस दिशा में काम करें। स्वागत प्रो. दिनेश यादव व आभार ज्ञापन प्रो उमेश यादव ने किया। इस दौरान प्रो हर्ष सिन्हा, प्रो कमलेश गुप्त, प्रो विमलेश मिश्र, प्रो प्रत्युष दूबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें