Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरEven if the situation worsens there will not be a shortage of oxygen

हालात बिगड़े तो भी नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत

-गीडा में उद्यमी प्रवीण मोदी के ऑक्सीजन प्लांट में क्षमता 2700 सिलेंडर प्रतिदिन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 23 March 2021 06:52 PM
share Share

-गीडा में उद्यमी प्रवीण मोदी के ऑक्सीजन प्लांट में क्षमता 2700 सिलेंडर प्रतिदिन की हुई

-ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 90 लाख कीमत का टैंकर खरीदा

सचित्र-

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को सैनिटाइजर, ऑक्सीजन से लेकर जरूरी दवाओं को लेकर सर्तक रहने का निर्देश दिया है। गोरखपुर ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर पूरी तरह आत्मनिर्भर हो चुका है। गीडा के उद्यमी प्रवीण मोदी के प्लांट में भी 2700 ऑसीजन सिलिंडर प्रतिदिन उत्पादन की क्षमता है। वहीं ऑक्सीजन के परिवहन के लिए उद्यमी में 90 लाख कीमत का टैंकर खरीदा है।

गीडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले वर्ष ही प्लांट का विस्तार किया था। पहले 1200 सिलिंडर प्रति दिन की क्षमता थी। वर्तमान में यह क्षमता बढ़कर 2700 सिलिंडर की हो गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन के परिवहन के लिए विशेष टैंकर भी खरीदा गया है। उद्यमी प्रवीण मोदी कहते हैं कि डिमांड आती है तो पूरे पूर्वांचल को दिक्कत नहीं होगी। ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 90 लाख की लागत से टैंकर मंगाया गया है। थर्मस की तरह काम करने वाले टैंकर में ऑक्सीजन का परिवहन माइनस 195 डिग्री सेंटीग्रेड पर होता है। उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर की भी किल्लत हुई तो उत्पादन करने में दिक्कत नहीं होगी।

700 सिलिंडर की है खपत

कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ रहे हैं। हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत में इजाफा नहीं है। स्थिति सामान्य दिख रही है। उद्यमी मोदी का कहना है कि वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत सामान्य है। रोज करीब 700 सिलेंडर की खपत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें