एनीमा तक नहीं मिल रहा इस अस्पताल में, बाजार में भटक रहे रोगी
Gorakhpur News - इन दिनों भटहट सीएचसी से एनीमा नदारद है। ऐसे में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता महिलाओं के परिजनों को एनीमा बाजार से खरीदना पड़ रहा है। जिससे रोगी व परिजन परेशान...
इन दिनों भटहट सीएचसी से एनीमा नदारद है। ऐसे में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता महिलाओं के परिजनों को एनीमा बाजार से खरीदना पड़ रहा है। जिससे रोगी व परिजन परेशान हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मगर भटहट सीएचसी पर एनीमा बीते एक पखवाड़े से गायब है ऐसे में रोगियों को बाजार से खरीदना पड़ रहा है।
सोमवार को घोड़ादेउर निवासी विद्यासागर राव अपनी पत्नी सोनी को लेकर प्रसव कराने पहुंचे। विद्यासागर का कहना है कि उसकी पत्नी का प्रसव अस्पताल मे हुआ है। उसका कहना है कि एनीमा बाजार से खरीद कर लाना पड़ा।
इस सम्बंध में फार्मासिस्ट संजय कुशवाहा ने बताया कि एनीमा समाप्त हो गया है। एनीमा के लिए जिले पर डिमांड भेजा गया है मिलते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।