Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEnvironmental Protection Committee Seeks Action Against Illegal Brick Kilns and Factory
भूजा फैक्ट्री व ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई की मांग
Gorakhpur News - प्राकृतिक संपदा संरक्षण समिति के संयोजक दिनेश यादव ने एसडीएम चौरीचौरा को शिकायती पत्र सौंपकर फुटहवाईनार में लाई-भूजा फैक्ट्री और अवधपुर में सीलिंग भूमि पर चल रहे ईंट भट्ठों की जांच की मांग की है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 3 Jan 2025 01:03 AM
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्राकृतिक संपदा संरक्षण समिति के संयोजक दिनेश यादव ने एसडीएम चौरीचौरा को शिकायती पत्र सौंपकर फुटहवाईनार में लाई- भूजा फैक्ट्री व अवधपुर में आबादी के बीच सीलिंग भूमि पर संचालित हो रहे ईंट भट्ठों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एसडीएम प्रशांत वर्मा को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि एनजीटी की गाडड लाइन के विपरीत फुटहवाईनार में एक भूजा लाई फैक्ट्री और अवधपुर में सीलिंग भूमि पर दो ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।