Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEnhancing Early Childhood Education Responsibilities of Parents and Educators

बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही उद्देश्य : जयप्रकाश मौर्य

Gorakhpur News - पूर्व प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन से छह वर्ष के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अभिभावकों पर है। गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा का उद्देश्य है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही उद्देश्य : जयप्रकाश मौर्य

कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है। ये बातें शुक्रवार को बीआरसी कौड़ीराम के परिसर में आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। खंड विकास अधिकारी सतपाल सिंह ने कहा कि स्कूलों के बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।

सीडीपीओ आनन्द पाल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। कार्यक्रम में बालवाटिका और परिषदीय स्कूलों में निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान एआरपी अमिताभ मिश्र, रामराज, विशेष शिक्षक राजकुमार, प्रदीप कुमार गौड़, वरुण कुमार दुबे, नवीन कुमार दुबे, राकेश नायक, चंद्रकांती गुप्ता, ज्योति मिश्रा, हरिकेश यादव, प्रदीप साहनी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें