एमएमएमयूटी की छात्रा को ‘अमेजन में मिला 45 लाख का पैकेज
Gorakhpur News - बीटेक कम्प्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा हैं शताक्षी निगम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शताक्षी निगम को ‘अमेजन ने 45 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में शताक्षी को यह ऑफर किया गया है। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि शताक्षी निगम ने अमेजन कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट में दो राउंड की कोडिंग और इंटरव्यू में सफलता के बाद 1.10 लाख रुपये मासिक पर इंटर्नशिप शुरू किया था। छह महीने तक लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद शताक्षी को 45 लाख रुपये का पैकेज अमेजन ने ऑफर किया है।
कानपुर नगर के जवाहर नगर (शीशामऊ, पी.रोड) निवासी शताक्षी निगम ने आर्थिक संकटों से जूझते हुए यह मुकाम हासिल किया है। छात्रा शताक्षी ने बताया कि उनके पिता अश्विनी निगम निजी कंपनी में सेल्समैन हैं और महज 12 हजार रुपये वेतन पर नौकरी करते हैं। माता नीलम निगम गृहिणी हैं। उनका परिवार किराए के एक कमरे के मकान में रहता है। माता-पिता की इकलौती संतान शताक्षी का ननिहाल भी जवाहर नगर में ही है। मामा नवीन श्रीवास्तव और मामी नलिनी श्रीवास्तव ने बहुत सपोर्ट किया। मामा-मामी बैंकिंग सेक्टर में हैं। घर की हालत ऐसी नहीं थी कि वे लोग पढ़ाई का खर्च दे पाते। ऐसे में एजुकेशन लोन लेकर शताक्षी ने पढ़ाई पूरी की। इंटर्नशिप के दौरान ही उन्होंने लोन भी चुकता कर दिया।
...
करीब 600 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय के मुताबिक, वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के करीब 600 छात्र-छात्राओं को अब तक कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। इनमें हमिंगवेब, एक्सेंचर, कॉन्गिजेंट, टीसीएस, एनपीसीएल, एलएंडटी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल हैं।
...
सत्र 2024-25 में सबसे बड़ा पैकेज
सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय के किसी विद्यार्थी को मिला सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले इस सत्र में हमिंग वेब में सीएस के छात्र दिव्यांश तिवारी को सर्वाधिक 15 लाख का पैकेज मिला था। इस सत्र में करीब दो दर्जन विद्यार्थियों को 10 लाख से अधिक के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है।
...
बचपन से ही पढ़ने में हैं मेधावी
शताक्षी बचपन से ही पढ़ने में मेधावी हैं। उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा में कानपुर नगर जिले में 15वां स्थान हासिल किया था। एमएमएमयूटी में भी अब तक क्लास के शीर्ष विद्यार्थियों में से एक हैं। शताक्षी ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी, प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी, विभागाध्यक्ष प्रो. उदय शंकर समेत सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा शताक्षी निगम ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए बधाई। यहां के छात्र देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं, यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।