आज का समय महिलाओं के लिए स्वर्णिम काल : प्रो. राजवंत राव
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला शिक्षा पर कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. राजवंत राव ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया।...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत ‘महिला शिक्षा विषय पर कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजवंत राव ने कहा कि आज का समय निश्चित रूप से महिलाओं के लिए स्वर्णिम काल है। सभी क्षेत्रों में निर्णय लेने की स्वतंत्रता अपने आप में महिला सशक्तिकरण एवं उत्कर्ष के सम्मान को दर्शाता है। अध्यक्षता करते हुए प्रो सुनीता दूबे ने महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रोत्साहित किया। समन्वयक डॉ. मीतू सिंह व विभागीय शिक्षकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर पोस्टर, स्लोगन, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं, जिनमें बीए, बीएड, एमएड और एमए के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो. सुषमा पाण्डेय, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. अर्जुन सोनकर, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. ज्योति बाला, डॉ. सुमन पांडेय, अनीता सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ. मीतू सिंह ने आभार ज्ञापन किया। संचालन शोध छात्र चंदन दूबे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।