जीएसटी इफेक्ट : 30 जून तक स्टॉक खत्म करने में जुटा इलेक्ट्रानिक गुड्स का बाजार
गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता जीएसटी लागू होने के बाद सामान महंगे हो जाने के अंदेशे में होम अप्लाएंसेज वाले इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स का बाजार तीस जून तक स्टॉक खत्म करने में जोर शोर से जुट गया...
गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता
जीएसटी लागू होने के बाद सामान महंगे हो जाने के अंदेशे में होम अप्लाएंसेज वाले इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स का बाजार तीस जून तक स्टॉक खत्म करने में जोर शोर से जुट गया है। उधर इसके उलट वाणिज्य कर विभाग का दावा है कि यह सभी सामान जीएसटी लागू होने के बाद महंग नहीं बल्कि सस्ते होंगे। विभाग ने महंगाई के अंदेशे को अफवाह करार दिया है।
कारोबारियों का कहना है कि पहले कूलर, गीजर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पंखे, एलईडी बल्व, पंखे, तार व केबिल आदि होम अप्लएंसेज पर वैट और केन्द्रीय उत्पादकर मिला कर भी उतना टैक्स नहीं था, जितना जीएसटी में होगा। जीएसटी में इन सामानों को 28 फीसदी के स्लैब में रखा गया है। इसलिए यह सभी सामान महंगे होंगे। तमाम कंपनियों ने तीस जून तक पुराना स्टॉक खत्म कर लेने का निर्देश दिया है।
कोई स्कीम तो नहीं जारी की गई है मगर सभी कंपनियों के लोग अपने पास मौजूद स्टॉक खत्म करने में जुट गए हैं। कंपनियों ने डीलरों को भी इसके निर्देश दिए हैं। कहा है कि 30 जून तक स्टॉक समाप्त कर जीएसटी में माइग्रेट होने तक जो थोड़ा बहुत नुकसान होगा, उसकी भरपाई में कंपनी भी सहयोग करेगी। कारोबारियों ने 1 जुलाई तक के लिए नया माल मंगाना बंद कर दिया है और पुराने माल को ही जोर-शोर से समाप्त करने में जुट गए हैं।
बजाज डीलरशिप के मालिक आनंद रूंगटा का कहना है कि एलईडी बल्व को प्रदेश सरकार ने कर मुक्त कर दिया था। यह भी जीएसटी में 28 प्रतिशत टैक्स के स्लैब में है। एक जुलाई से महंगाई तो बढ़ेगी ही। उन्होंने कहा कि जब भी टैक्स को लेकर सरकार की नई स्कीम आती है, कारोबारियों के साथ ही उपभोक्ताओं का भी नुकसान होता है। कारोबारी इसके अभ्यस्त हो चुके हैं।
उधर,जीएसटी के मास्टर ट्रेनर असिस्टें कमिश्नर विनय गुप्ता ने महंगाई की आशंकाओं को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद होम अप्लाएंसेज सस्ते होंगे। उन्होंने बताया कि पहले इन सामानों पर 14.50 फीसदी की दर से वैट लगता है। सामनों पर 12.50 प्रतिशत केन्द्रीय उत्पाद कर भी लगता था। इस पर दो फीसदी सीएसटी और उसके बाद इन सभी टैक्सों पर भी कर लगाया जाता था। वाणिज्य कर विभाग यह टैक्स वसूलता था।
कुल मिलाकर होम अप्लायंसेज पर कुल करीब 32 फीसदी टैक्स का भुगतान करना पड़ता था। अब जीएसटी में केवल 28 फीसदी टैक्स है। लिहाजा यह सभी सामान सस्ते होंगे। एलईडी बल्व को प्रदेश सरकार ने कर मुक्त जरूर किया था मगर अब यदि इस पर टैक्स लगता भी है तो उसका रिबेट भी तो कारोबारियों को मिलेगा। इस तरह से यह सामान भी कमोबेस पुराने दर पर ही बिकेगा। सेट टॉप बॉक्स को 18 प्रतिशत टैक्स के स्लैब में रखा गया है। एक जुलाई से यह भी सस्ता हो जाएगा। इस पर भी मौजूदा समय 32 फीसदी तक टैक्स देना होता है।
सोलर पैनल पर केवल पांच फीसदी टैक्स
जीएसटी के मास्टर ट्रेनर विनय गुप्ता का कहना है कि सोलर पैनल या इससे संबंधित सामानों पर जीएसटी केवल 5 फीसदी लगेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त प्रयास से यह संभव हुआ है। इसलिए यह सामान भी जीएसटी के बाद भी महंगे नहीं होंगे। पहले की प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए वैट से छूट दी थी। अब पूरे देश में केवल 5 फीसदी ही टैक्स होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।