Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरElectricity will not haunt 1 2 million population in summer

12 लाख आबादी को गर्मी में नहीं सताएगी बिजली

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महानगर की 12 लाख आबादी के लिए राहत देने वाली खबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 8 Feb 2021 03:24 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

महानगर की 12 लाख आबादी के लिए राहत देने वाली खबर है। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे शॉपिंग मॉल और मेट्रो प्रोजेक्ट के आने से बिजली की मांग व लोड बढ़ने का असर निर्बाध बिजली आपूर्ति पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि आगामी अप्रैल तक ट्रांसमिशन के पास 160 एमवीए लोड की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध हो जाएगी। इसके माध्यम से भविष्य मे 1.50 लाख किलोवाट तक का कनेक्शन जारी हो सकेगा। कि यह अतिरिक्त क्षमता विभिन्न ट्रांसमिशन बिजली घरों में क्षमता वृद्वि के ट्रांसफार्मर लगने के बाद हो जाएगी।

ट्रांसमिशन के अभियंताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने मोहद्दीपुर, गीडा व मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन बिजली घर के पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्वि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसमें मोतीराम अड्डा बिजलीघर में क्षमता वृद्वि का ट्रांसफॉर्मर लगने से 20 एमवीए की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध हो गई है। मोहद्दीपुर पुराने बिजलीघर के लिए क्षमता वृद्वि का ट्रांसफॉर्मर आवंटित हो गया है। सप्ताहभर में 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर आने की सम्भावना है। इसके लगने के बाद ट्रांसमिशन के पास 23 एमवीए लोड की उपलब्धता हो जाएगी।

इसी प्रकार 132 केवी गीडा बिजली घर में वर्तमान समय में 20-20 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर है। अब इनकी क्षमता बढ़ाकर 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने है। इसके लिए एक ट्रांसफॉर्मर आवंटित हो गया है। दूसरा भी जल्द ही आवंटित हो जाएगा। इस तरह से ट्रांसमिशन को 40 एमवीए लोड की अतिरिक्त क्षमता मिलेगी। ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता ने एफसीआई परिसर स्थित भटहट ट्रांसमिशन बिजली घर का लोड एचयूआरएल ट्रांसमिशन बिजली घर पर ट्रांसफर करने के लिए वितरण जोन के मुख्य अभियंता को पत्र भेजा है। इससे ट्रांसमिशन को 80 एमवीए की अतिरिक्त क्षमता मिलेगी।

ऐसे मिलेगी 163 एमवीए की अतिरिक्त क्षमता

बिजली घर अतिरिक्त क्षमता

मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन 20 एमवीए

मोहद्दीपुर ओल्ड ट्रांसमिशन 23 एमवीए

गीडा ट्रांसमिशन 40 एमवीए

भटहट ट्रांसमिशन 80एमवीए

ट्रांसमिशन बिजली घरों की क्षमता वृद्वि होने के बाद हमारे पास गर्मी में 160 एमवीए लोड की अतिरिक्त क्षमता हो जाएगी। इसके माध्यम से बिजली व लोड की मांग बढ़ने पर उसे पूरा किया जाएगा। इस गर्मी में ट्रांसमिशन से निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहेगी। नए प्रोजेक्ट आने पर भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होने पाएगी।

- ई. एच प्रसाद, मुख्य अभियंता, ट्रांसमिशन जोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें