Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsElectricity in the city blown down due to continuous rain electricity was burning for hours in the neighborhood

लगातार बारिश में उड़ी शहर की बिजली, मोहल्लों में घण्टों गुल रही बिजली

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बुधवार की रात में रिमझिम बारिश ने शहर की बिजली वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 21 May 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

बुधवार की रात में रिमझिम बारिश ने शहर की बिजली वितरण व्यवस्था की पोल खोल दी। जगह-जगह फाल्ट होने से कर्मचारी रातभर परेशान रहें। 100 से अधिक मोहल्लों में जम्पर उड़ने से पूरी रात बिजली गुल रही। गुरुवार की सुबह से ही कर्मचारी फाल्ट बनाने में जुटे। उसे दुरुस्त करने में उन्हें काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। दर्जनभर बिजली घरों के 50 से अधिक फीडर क्षेत्र में 3 से 5 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। मौसम ठण्डा होने से लोगों को राहत मिली लेकिन पानी के लिए घरों में हाय-तौबा मची रही।

बिजली कर्मचारियों के मुताबिक बारिश के चलते कहीं फ्यूज उड़ गया तो कहीं जंपर में खराबी आ गई। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बक्शीपुर, इण्डस्ट्रियल इस्टेट, राजेन्द्रनगर, सूरजकुण्ड, रुस्तमपुर, नार्मल, लालडिग्गी, रानीबाग, शाहपुर, राप्तीनगर न्यू, मोहद्दीपुर, धर्मशाला, तारामंडल समेत कई अन्य बिजली घरों के 50 से अधिक फीडर लगातार बारिश की वजह से बंद हो गए। सुबह करीब 8 बजे बरहुंआ ट्रांसमिशन के सीटीपीटी में तकनीकी खामी की वजह से शहर के चार बिजली घरों की आपूर्ति ठप हो गई। आनन-फानन में ट्रांसमिशन के अधिकारियों ने खामी दुरुस्त कर नौ बजे के आसपास आपूर्ति बहाल की। जल निगम के ट्यूबवेल न चलने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। शाम तक कर्मचारी कभी इधर, कभी उधर फाल्ट दुरुस्त करते रहे।

आजाद चौक क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने रुस्तमपुर बिजली घर पर फोन कर बुधवार को सूचना दी कि खम्भे पर आग लगी है। एबीसी धू-धू कर जल रही है। इस सूचना के बाद उपकेन्द्र से आजाद चौक फीडर से जुड़े मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो सबकुछ सामान्य मिला। जांच-पड़ताल में उपभोक्ता की सर्विस केबल खराब मिली। उसे ठीक कर बिजली कर्मचारी वापस लौट आए। जेई ने सूचना देने वाले को फोन कर खरी-खोटी सुनाई। शहर के विभिन्न बिजली घरों से जुड़े 500 से अधिक घरों की सर्विस केबल में बारिश से खराबी आने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। शिकायत दर्ज होने पर कर्मचारियों ने सर्विस केबल की खामी दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। देरशाम तक बिजली कर्मचारी फाल्ट दुरुस्त करने में जुटे रहे।

कहां कितने घंटे गुल रही बिजली

- इण्डस्ट्रियल इस्टेट बिजली घर के तीन फीडर क्षेत्रों में 8 घण्टे बिजली गुल रही

- शाहपुर बिजली घर के दो फीडर क्षेत्र में 5 घण्टे बिजली कटी रही

- खोराबार बिजली घर के एक फीडर क्षेत्र में पूरी रात बिजली गुल रही

- दुर्गाबाड़ी व सूरजकुण्ड बिजली घर के विभिन्न मोहल्लों में 7 घण्टे बिजली प्रभावित रही

- लालडिग्गी और नार्मल बिजली घर के तीन फीडर 5 घंटे बंद रहे

- तारामण्डल, धर्मशाला व विवि बिजली घर से जुड़ मोहल्लों में 3 घण्टे बिजली कटी रही

- मोहद्दीपुर बिजली घर के नार्थ फीडर क्षेत्र में रात में 5 घण्टे व दिन में 4 घण्टे बिजली गुल रही

- सहारा इस्टेट बिजली घर क्षेत्र में चार घण्टे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही

- रुस्तमपुर व रानीबाग बिजली घर से जुड़े मोहल्लों में रात के अलावा दिन में भी बार-बार ट्रिपिंग होती रही

ट्रांसफार्मर समेत आधा दर्जन खम्भों में करंट उतरा

शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर में बुधवार की सुबह 10 बजे करंट उतरने की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद कर कर्मचारी दौड़ पड़े। तकनीकी खामी दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के आधा दर्जन खम्भों में करंट उतरने की सूचना से कर्मचारी परेशान रहे। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ सूचनाएं ही सही मिली। बारिश के कारण जम्पर कटकर खम्भे में चिपक गए थे। ऐसे में करंट उतर गया था।

बोले जिम्मेदार

बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। संविदा कर्मचारियों ने काफी मेहनत कर खामी दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। माइनर फाल्ट तो जल्दी ही बन गए। मेजर फाल्ट को दुरुस्त करने में ही थोड़ा समय लगा। इतने अधिक फाल्ट हो गए थे कि कर्मचारी भी परेशान हो गए। बरहुंआ ट्रांसमिशन बिजलीघर में दिक्कत आने से शहर के चार बिजली घर बंद हो गए। करीब एक घंटे तक बिजली प्रभावित रही।

- ई. यूसी वर्मा, एसई, नगरीय वितरण मण्डल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें