दो मई से क्रमिक अनशन की शुरुआत करेंगे बिजली कर्मी
Gorakhpur News - गोरखपुर में विद्युत वितरण निगम के इंजीनियरों ने निजीकरण के खिलाफ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की और झूठे शपथ पत्र देने वाले कंसलटेंट के आदेश रद्द करने का अनुरोध किया।...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। निजीकरण के विरोध में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की ऑनलाइन बैठक में संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप कर झूठा शपथ पत्र देने वाले, फर्जी दस्तावेज पकड़े जाने के बाद निजीकरण हेतु नियुक्त किए गए कंसलटेंट का आदेश तत्काल रद्द कराने के निर्देश दें। समिति के पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय हुआ की दो मई से शुरू हो रहे क्रमिक अनशन के कार्यक्रम में अन्य प्रांतों के बिजली इंजीनियर भी शामिल होंगे। बताया कि प्रदेश के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं के संघर्ष में फेडरेशन पूरी तरह से सक्रिय सहयोग करेगी। इसके अलावा दो मई से नौ मई तक लखनऊ में होने वाले क्रमिक अनशन में भाग लेने के लिए अलग-अलग प्रांतों से आने वाले अभियंताओं की सूची भी तैयार की गई है।
बताया कि निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दो अभियान अभी चल रहे हैं। इस दौरान बैठक में जितेन्द्र कुमार गुप्त, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, ब्रजेश त्रिपाठी, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, करुणेश त्रिपाठी, ओम गुप्ता, सत्यव्रत पाण्डेय, रामानुज पाल, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।