बिजली अभियंता डेढ साल से करा रहे थे फैक्ट्री में बिजली चोरी
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सिकरीगंज के भेउसा उर्फ बनकटवा गांव में सीमेंट ब्रिक व मु्र्गीदाना...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
सिकरीगंज के भेउसा उर्फ बनकटवा गांव में सीमेंट ब्रिक व मु्र्गीदाना बनाने वाली फैक्ट्री में अभियंताओं की मिलीभगत से करीब डेढ साल तक बिजली चोरी होती रही। अभियंताओं ने अपनी मौजूदगी में संविदा लाइनमैन से 60 मीटर लंबी हाइटेंशन लाइन बनवाई थी। लाइन बनने के बाद शटडाउन लेकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली आपूर्ति दी। चार महीने बाद ट्रांसफार्मर जला तो उसकी मरम्मत भी वर्कशाप में कराई। जांच कमेटी के सामने संविदा लाइनमैन ने यह बयान दिया है।
मुखबिर की सूचना पर बिजली निगम की विजिलेंस द्वितीय टीम ने 17 मार्च को भेउसा उर्फ बनकटवा गांव में जब छापा मारा तो चोरी से बिजली का उपभोग करने वाला पूरी तरह निश्चिंत था। न तो उसे और न ही बिजली निगम के अफसरों को उम्मीद थी कि विजिलेंस की टीम बिना सूचना पहुंच जाएगी। अफसरों का मानना है कि यदि विजिलेंस टीम के छापे की सूचना लीक होती तो कनेक्शन जुड़ा नहीं मिलता। सीमेंट से ईंट बनाने, पोल्ट्री फार्म चलाने और अन्य कार्यों में बिजली का उपभोग कराने के एवज में सिकरीगंज खंड के अभियंताओं व कर्मचारियों को महीने में तय रकम मिलती थी। यही वजह थी कि सभी के संज्ञान में बिजली चोरी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिकरीगंज के जिस लाइनमैन को दबंग बताते हुए अफसर बिजली चोरी कराने का असली गुनहगार बता रहे थे उसने जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा है। संविदा लाइनमैन दिलीप ने बताया कि अफसरों के निर्देश पर ही उसने हाइटेंशन लाइन बनाई और ट्रांसफार्मर से आपूर्ति दी।
ऊर्जा मंत्री व एमडी तक पहुंचा मामला
सिकरीगंज में बिजली चोरी का मामला ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. सरोज कुमार तक पहुंच गया है। जांच टीम ने मामले में बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।