Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsElectric wires will be underground from Mohaddipur to Bargadwa
अच्छी खबर: मोहद्दीपुर से बरगदवा तक अंडरग्राउंड दौड़ेगी बिजली
Gorakhpur News - गोरखपुर के मोहद्दीपुर से बरगदवा तक सड़क किनारे तार व पोल नहीं दिखेंगे देंगे। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने बिजली खम्भों को हटाया जाएगा। इसके लिए बिजली निगम ने 51.17 करोड़ खर्च का इस्टीमेट बनाकर लोक निर्माण...
हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरWed, 13 Dec 2017 03:20 PM
गोरखपुर के मोहद्दीपुर से बरगदवा तक सड़क किनारे तार व पोल नहीं दिखेंगे देंगे। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने बिजली खम्भों को हटाया जाएगा। इसके लिए बिजली निगम ने 51.17 करोड़ खर्च का इस्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग को दिया है।
मुख्य अभियंता ए.के. सिंह ने बताया कि मोहद्दीपुर से बरगदवा तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले खम्भों व तार को हटाकर लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए 51.17 करोड़ का खर्च आ रहा है। प्रस्ताव बनाकर पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।