डीडीयू : हॉस्टल परिसर में टूटकर लटका बिजली का तार
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में शनिवार को एक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे छात्रों में डर का माहौल बन गया। छात्राओं ने बिजली विभाग को सूचित किया, लेकिन समस्या का समाधान देर शाम तक...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में शनिवार को बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार गिरने से छात्रों में डर है कि कोई इसकी चपेट में न आ जाए। हालांकि, देर शाम तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका।
शनिवार की शाम संत कबीर छात्रावास के सामने बिजली का तार टूटकर जमीन की ओर लटक गया। छात्रों का कहना है कि तेज हवा के चलते हमेशा परिसर में तार जमीन पर टूट कर गिर जाते हैं। तार टूटा देख छात्रों ने बिजली विभाग को सूचित किया। तार टूटने के बाद भी बिजली आपूर्ति चालू थी।
परिसर के तीन छात्रावास में विद्यार्थी रहते हैं। तीनों का मुख्य द्वार एक ही है। दिन भर छात्रों का आना-जाना लगा रहता है। इसी रास्ते के पास यह तार टूटकर गिरा है। विद्यार्थियों ने कहा कि दिनभर विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी और लाइब्रेरी से छात्रावास आना-जाना लगा रहता है।
बिजली का तार टूटने से बड़ी घटना हो सकती है। चीफ वार्डन प्रो. एसके सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी। इसे बिजली विभाग से बात करके जल्द ठीक कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।