Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरElectric pole slammed by strong wind electricity of 20 thousand houses stalled

तेज हवा से झुका बिजली का खम्भा, 20 हजार घरों की बिजली ठप

गुरुवार की सुबह तेज आंधी की वजह से बरहुआं से आने वाली 33 केवी लाइन का खम्भा विवेकपुरम कालोनी में झुक गया। इससे रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेन्द्र से जुड़े करीब 20 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। करीब तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 8 May 2020 12:30 AM
share Share

गुरुवार की सुबह तेज आंधी की वजह से बरहुआं से आने वाली 33 केवी लाइन का खम्भा विवेकपुरम कालोनी में झुक गया। इससे रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेन्द्र से जुड़े करीब 20 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। करीब तीन घण्टे बाद वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर खम्भा बदलने का काम शुरु किया। चार घण्टे बाद शाम 6 बजे आपूर्ति बहाल होने पर बिजली सुविधा से वंचित परिवारों को राहत मिली।

तेज आंधी की वजह से सुबह 9.30 बजे शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे तक मोहद्दीपुर, राप्तीनगर, खोराबार समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रही। इसी बीच बरहुआं से रूस्तमपुर उपकेंद्र तक आने वाली हाइटेंशन लाइन का ख्म्भा झुक गया। इससे दाउदपुर, रुस्तमपुर, बेतियाहाता, जगन्नाथपुर, अलहदादपुर, बसंतपुर चौक, रानीबाग समेत अन्य मुहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली निगम की टीम ने उसी खम्भे से लाइन को ठीक करीब तीन घंटे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे आपूर्ति बहाल की। दोपहर बाद खम्भा को बदलना शुरू किया गया। एहतियात के तौर पर एक बजे करीब नार्मल उपकेनद्र की भी आपूर्ति फिर बंद कर दी गई। दोपहर दो बजे के बाद मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार, उप खंड अधिकारी प्रद्युम्न सिंह के निर्देशन में काम शुरू हुआ । शाम साढ़े पांच बजे लाइन को नए खम्भे पर शिफ्ट कर दिया गया। शात साढे छह बजे करीब दोनों उपकेंद्र से आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान लगभग आठ घंटे तक दोनों उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में आपूर्ति ठप रही।

..............

रामजानकी नगर में भी ढाई घंटे बिजली गुल रही

तेज हवा के चलते रामजानकी नगर में भी लाइन में गड़बड़ी सामने आई। सुबहï9.30 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इसके बाद दोपहर में भी ढ़ाई घण्टे तक कटौती का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ा। एक्सईएन मुदित तिवारी ने बताया कि फीडर पर मेंटीनेंस का काम चल रहा था। इसलिए कटौती की गई ।

कोट

उपकेन्द्र की हाईटेंशन लाइन का खम्भा पानी में होने के कारण जर्जर हो चुका था। सुबह हवा का दबाव पड़ने से एक तरफ झुक गया। ऐसे में रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेन्द्र से जुड़े मोहल्लों में बिजली गुल हो गई। दोपहर बाद खम्भा बदल कर दूसरा खम्भा लगाया गया। शाम साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके पूर्व सुबह वैकल्पिक व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी गई।

ई. नवनीत प्रजापति, अधिशासी अभियंता, नगरीय वितरण खण्ड प्रथम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें