असर : 60 दिन से ठप इंटरलाकिंग का कार्य फिर शुरू हुआ
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पिछले वर्ष अक्तूबर में मुख्यमंत्री के हाथों 122 करोड़ की लागत...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
पिछले वर्ष अक्तूबर में मुख्यमंत्री के हाथों 122 करोड़ की लागत से बनने वाले 170 से अधिक कार्यों का शिलान्यास हुआ था। इनमें से नगर निगम क्षेत्र के करीब 25 काम ऐसे हैं, जिसपर कोई कार्य नहीं हुआ है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस पर 2 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो जिम्मेदारों की नींद टूटी। मोहरीपुर वार्ड में दो महीने से अधिक समय से ठप इंटरलाकिंग का काम दोबारा शुरू हुआ।
मोहरीपुर वार्ड में मोहरीपुर चौराहे से लेकर दुर्गेश जायसवाल के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क बननी थी। डूडा से बनने वाली सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। पिछले दो महीने से गिट्टी डालकर छोड़े जाने से हो रही मुश्किल को लेकर आपके अपने अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद शुक्रवार को ठेकेदार ने काम शुरू कराया। ठेकेदार का दावा है कि 15 दिन के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसी तरह बिछिया में यादव स्वीट्स से ताड़ीखाना तक सड़क निर्माण नहीं शुरू होने को लेकर भी अधिकारी जगे हैं। स्थानीय पार्षद अभिमन्यू मौर्या ने बताया कि अधिकारी के साथ ही वर्क ऑर्डर पाने वाले ठेकेदार ने फोन कर दावा किया है कि दो से तीन दिन में सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गए कार्यों की प्रगति की जानकारी विभाग से मांगी गई है। कार्य में लेटलतीफी को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
उधर आरईएस के एक्सईएन आनंद कुमार और डूडा के परियोजना प्रबंधक विकास सिंह की दलील है कि दूसरी किस्त को लेकर कुछ देरी हुई है। जल्द अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।