Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDuring the storm went to the garden in front of the house

आंधी-पानी और आकाशीय बिजली ने ली दो की जान, 13 घायल

आंधी-पानी और आकाशीय बिजली ने गुरुवार की सुबह दो लोगों की जान ले ली वहीं इसकी चपेट में आने से 13 लोग घायल हैं। पिपराइच में पेड़ गिरने से पांच महिला मजदूरी दब गईं । उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां...

मनोज श्रीवास्तव सिकरीगंज Thu, 31 May 2018 05:59 PM
share Share
Follow Us on

आंधी-पानी और आकाशीय बिजली ने गुरुवार की सुबह दो लोगों की जान ले ली वहीं इसकी चपेट में आने से 13 लोग घायल हैं। पिपराइच में पेड़ गिरने से पांच महिला मजदूरी दब गईं । उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई। वहीं सिकरीगंज के हरैडांड गांव में आकाशीय बिजली गिरनी से चपेट में आई एक बच्ची की जान चली गई। उसी गांव की तीन अन्य बच्चियां भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी बागीचे में आम बटोरने गई थीं। बड़हलगंज के बाल भिटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। उसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है।

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे
सिकरीगज हिन्दुस्तान संवाद के मुताबिक सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हर्रैडांड गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौत हो गई, जबकि तीन बालिका गंभीर रूप से घायल हो गईं । उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढ़ेबरा ले जाया गया वहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
गुरुवार को सुबह 9 बजे आंधी के साथ बादल कड़कते हुए बारिश शुरू हुई इस बीच हर्रैडाड़ गांव के बच्चे घर के सामने स्थित बागीचे में आम बटोरने चले गए। आकाशीय बिजली कड़कने पर सभी बच्चे आम के पेड़ के नीचे रूक गए। इतने में तेज आवाज के साथ बिजली नीचे आ गिरी और चार बच्चियों को अपने चपेट में ले ली। 


 

घर के सामने बागीचे में आम बटोरने गई थी बच्चियां 
दरवाजे पर बैठे कुछ लोगो की नजर उन पर गई तो वे उन्हें बचाने के लिए दौड़े। वे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने 13 साल की बच्ची सीता पुत्री इनन्द्रसेन को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा नौ साल की इच्छा ओझा पुत्री बिनोद बुरी तरह से झुलस गई थी जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि आठ साल की रीत पाण्डेय पुत्री बृजेश तथा इसी उम्र की रिया शर्मा पुत्री सुभाष को भी हल्की चोट आई है। सीता की मौत की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस तथा खजनी तहसील के  प्रशासनिक अधिकारी हर्रैडाड़ गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात जानकारी हासिल की। परिवार के लोगो को अश्वस्थ करते हुए कहा कि सरकारी सहायता से जो भी होगा उनके परिवार को लाभ दिया जाएगा।


मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
उधर बिजली गिरने से सीता की मौत की सूचना मिलने पर सिकरीगंज पुलिस तथा खजनी तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों हर्रैडाड़ गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। नायब तहसीलदार खजनी संजीव दीक्षित ने बताया कि झुलसे बच्चों के उपचार के लिए हिदायत दी गई है। सीता की मौत का दुख है। उसके परिजनों आर्थिक सहायता भी नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न खड़ें हो। बच्चों को भी खास ध्यान रखे। 

खेत में सब्जी निकाल रहे थे, आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 घायल 
बड़हलगंज हिन्दुस्तान संवाद के मुताबिक बड़हलगंज के बालभिटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। उनमें एक बच्चे की हालत गंभीर है।
बालभिटी गांव के गिरिजाशंकर साहनी ने खेत में सब्जी उगाई है। गुरुवार की सुबह वे और उनके परिवार के अन्य लोग खेत में ही मौजूद थे। उसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के पांच लोग चपेट में आ गए। दुर्घटना में गिरिजा शंकर साहनी की पत्नी 57 साल की बेइला देवी , संतोष साहनी का दस साल का बेटा विकास, हरिगोविंद साहनी का 20 साल का बेटा अमरेन्द्र, प्रदीप निषाद का दस साल का बेटा सत्यम, मनोज निषाद का दस साल का बेटा संगम झुलस गया। दुर्घटना के बाद गांव के मानस मणि ने अन्य लोगों की सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बड़हलगंज के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। उनमें विकास की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर रेफर किया गया है।

आंधी में पेड़ गिरने महिला मजदूर की मौत, 4 महिलाएं घायल 


जंगल धुसड /पादरी बाजार/ हिंदुस्तान संवाद के मुताबिक गुरुवार की सुबह आई आंधी में पेड़ गिरने से पांच महिला मजदूर घायल हो गईं उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई। सभी महिलाएं स्कूल की बाउंड्री के निर्माण काम में लगी हुई थीं। 

पिपराइच रोड पर विकास भारती स्कूल की बाउंड्री का चल रहा था निर्माण 

गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर बिकास भारती स्कूल है। पिछले दिनों आई आंधी में उसकी बाउंड्री गिर गई थी। गुरुवार को उसका दोबारा निर्माण कार्य चल रहा था। करीब दस से 12 की संख्या में मजदूर काम पर लगे हुए थे इसमें आधी से अधिक महिला मजदूर भी थीं।  गुरुवार सुबह करीब 10 बजे निर्माण कार्य के दौरान आई आंधी से इकोलिपिस्टिक के पेड़ गिर गए और उसके नीचे दब कर पिपराइच के उनौला दोयम गांव निवासी जगदीश की 24 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी की मौत हो गई। वहीं  कैथवलिया गांव की भोना, मौलाखोर गांव की रुमाली तथा जंगलसुभान अली की कलावती को गंभीर चोट आई है। उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें