नशे में धुत युवक ने दरोगा पर चलाया हाथ, पुलिस ने सिखाया सबक

शराब के नशे में धुत एक युवक ने शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे के करीब मोहद़दीपुर चौराहे पर जमकर हंगामा काटा। वाहन चेकिंग के दौरान उसे रोका गया तो चौकी इंचार्ज से उलझ गया। तू-तू,मैं-मैं के दौरान युवक ने उन...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 9 June 2017 11:46 PM
share Share
Follow Us on

शराब के नशे में धुत एक युवक ने शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे के करीब मोहद़दीपुर चौराहे पर जमकर हंगामा काटा। वाहन चेकिंग के दौरान उसे रोका गया तो चौकी इंचार्ज से उलझ गया। तू-तू,मैं-मैं के दौरान युवक ने उन पर हाथ भी चला दिया। इसके बाद वहां मौजूद सिपाहियों ने युवक को पकड़ा और थाने ले जाकर जमकर सबक सिखाया।युवक का नाम विशाल कश्यप है। वह मोहद़दीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात वह बाइक से मोहद़दीपुर चौराहे पर पहुंचा तो रूटीन वाहन चेकिंग चल रही थी। उसे भी रोककर बाइक का कागज दिखाने को कहा गया। लेकिन विशाल इस बात से भड़क गया। वह चौकी इंचार्ज उमेश यादव से उलझ गया। मारपीट पर उतर आया। आरोप है कि शराब के नशे में उसने चौकी इंचार्ज से जमकर बदसलूकी की और उन पर हाथ भी चला दिया।यह देखकर वहां मौजूद सिपाही हतप्रभ रह गए। इसी बीच युवक वहां से भागने लगा। सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आए। सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया कि युवक की पहचान मोहद्दीपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें