Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDRDO will give technology to stop human wildlife conflict

Man Animal Conflict रोकने के लिए डीआरडीओ देगा तकनीक

मानव वन्य-जीव द्वंद्व (Man Animal Conflict) को राज्य आपदा घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना चुका बन चुका उत्तर प्रदेश अब इन परिस्थितियों से अत्याधुनिक तकनीक से निपटने की योजना भी बना रहा है। इसके...

मुख्य संवाददाता गोरखपुर Thu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share
Follow Us on
Man Animal Conflict रोकने के लिए डीआरडीओ देगा तकनीक

मानव वन्य-जीव द्वंद्व (Man Animal Conflict) को राज्य आपदा घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना चुका बन चुका उत्तर प्रदेश अब इन परिस्थितियों से अत्याधुनिक तकनीक से निपटने की योजना भी बना रहा है। इसके लिए Defence Research and Development Organization (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की मदद से लेजर सुरक्षा प्रणाली पर कार्य किया जा रहा है। ताकि Man Animal Conflict वाले क्षेत्रों में लेजर सुरक्षा प्रणाली से वन्य जीवों के आवागमन पर नजर रखी जा सके, बल्कि जंगल में शिकारियों एवं लकड़ी काटने वालों के अनधिकृत प्रवेश की भी निगरानी की जा सके। 

Gonda, Balrampur, Leopard,

हिंसक जानवरों के शिकार लोग अब आपदा की श्रेणी में

प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार के मुताबिक प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन विभाग और डीआरडीओ के अधिकारियों की इस मसले कर कई बैठके भी हो चुकी है। लेजर किरणों की मदद से सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा। इन कदमों से जंगल में जहां सुरक्षा प्रभावी होगी वही मानव संस्थान की कमी से भी निजात मिलेगी। कंट्रोल रूम बना कर निगरानी की जाएगी। जहां कुछ अनचाही गतिविधि होगी, तत्काल एक्शन लिया जा सकेगा। विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि उनकी जरूरत के हिसाब से शीघ्र ही डीआरडीओ यह तकनीक तैयार कर लेगा। उसके बाद इस प्रणाली को ऐसे स्थान जहां तस्करी, कटान और मानव वन्य जीव द्वंद्वं की वारदातें सामने आती हैं, इन्हें स्थापित किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें