हाईवे पर डबल बैरियर, खुदवा दीं लिंक सड़कें
उरुवा क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर के चौराहों से लेकर जिले की सीमा तक सख्ती बढ़ा दी गई है। वाहनों पर निगरानी के लिए सहजनवा से आगे...
उरुवा क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर के चौराहों से लेकर जिले की सीमा तक सख्ती बढ़ा दी गई है। वाहनों पर निगरानी के लिए सहजनवा से आगे कसरवाल के पास दोहरी बैरिकेडिंग करा दी गई है तो महराजगंज व संतकबीरनगर की सीमा पर कुछ जगहों पर लिंक रोड खुदवा दी गई हैं ताकि कहीं से चोरी-चुपके भी वाहन लेकर न घुस सके।
मंगलवार को हर आने-जाने वाली गाड़ी को चेक किया गया। बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। एम्बुलेंस को भी चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सहजनवा के रास्ते ही संक्रमित बाबूलाल गोरखपुर पहुंचा था। कमिश्नर जयंत नार्लीकर, डीएम के विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने मौके पर पहुंच पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया।
सहजनवा प्रतिनिधि के अनुसार डीएम ने थाने से और पहले कसरवल के पास बैरिकेडिंग कराने को कहा और हिदायत दी कि वाहनों को वहीं रोक दिया जाए। थाने तक आने की नौबत ही न आए। इसके साथ ही सीमा से सटे सभी तरह के कच्चे-पक्के रास्तों और पगडंडियों तक पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कई जगह दोनों जिलों को जोड़ने वाली लिंक रोड जेसीबी लगाकर खुदवा दी गईं ताकि कोई आ-जा न सके।
शहर में चालान के साथ सड़क पर बैठाया
मंगलवार को सुबह से ही शहर के सभी एंट्री प्वाइंट से लेकर प्रमुख सड़कों पर पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय रहे। मोहद्दीपुर, असुरन, नौसड़, देवरिया बाईपास, खोराबार, गुलरिहा, पिपराइच रोड समेत तमाम जगहों पर पुलिस ने गाड़ियों और लोगों के पास व पहचान पत्र चेक किए। बेवजह सड़क पर निकलने पर कई लोगों की गाड़ियों के चालान हुए तो कुछ को सड़क पर बैठाकर सबक भी सिखाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।