खेत में सब्जी बर्बाद करने पर दो पक्षों मारपीट, केस दर्ज
Gorakhpur News - पिपराइच के भिसवां गांव में एक कुत्ते द्वारा सब्जी को बर्बाद करने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। अमरावती देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे अर्जुन और पति लोरिक को दूसरे पक्ष ने ईंटों से मारा।...
पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के भिसवां गांव में कुत्ता द्वारा खेत में बोई गई सब्जी को बर्बाद करने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। एक पक्ष की अमरावती देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार को हरिश्चंद्र भारती का कुत्ता हमारे खेत में बोई गई सब्जी को खोद कर बर्बाद कर रहा था। मेरे बेटे अर्जुन ने हरिश्चंद्र के घर वालों से अपना कुत्ता घर पर बांध कर रखने को कहा। इसी बात को लेकर मेरे बेटे अर्जुन तथा बीच बचाव करने गए पति लोरिक और मुझे ईंट से मारपीट कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष की किरन देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुत्ता की बात को लेकर हमारे दरवाजे पर लोरिक पक्ष के लोग आ गए। लाठी डंडे राड से मारपीट करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।