रीजनल स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से
Gorakhpur News - गोरखपुर में 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कबड्डी, हॉकी, कुश्ती, हैंडबॉल और तैराकी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों और खिलाड़ियों...
गोरखपुर। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार रीजनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि 28 को जूनियर आयु वर्ग बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 29 को 14 वर्षीय स्कूली बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता होगी। 30 को जूनियर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालक कुश्ती प्रतियोगिता एवं 31 को जिला स्तरीय जूनियर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 31 अगस्त और एक सितंबर को जिला स्तरीय जूनियर बालक-बलिका तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।