पिपराइच में मानक के विपरीत निर्माण को लेकर विवाद
पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के मोटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण में मानक
पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के मोटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण में मानक के उल्लंघन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हुआ। इसे लेकर बुधवार को ठेकेदार और 12 से अधिक सभासदों ने एक दूसरे के खिलाफ गाली, धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पिपराइच पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 लाख रुपये की लागत से धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसके काम में गुणवत्ता की अनदेखी करने और गड़बड़ी करते हुए मानक के विपरीत काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। मंगलवार को कार्यस्थल पर दो गुटों में कहासुनी हुई। लोगों ने काम बंद करा दिया। इस मामले में सभासदों को जानकारी मिली कि ठेकेदार धीरेन्द्र प्रताप मल्ल और ईओ राम समुख ने सभासदों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसके बाद सभासद संतोष यादव, रविन्द्र चौहान,ब्यास मुनि समेत 14 सभासदों ने संयुक्त रूप से दो अलग अलग तहरीर दी। एक तहरीर में सौरभ श्रीवास्तव व पियूष श्रीवास्तव को फर्जी जेई बताया गया। आरोप लगाया कि विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। दूसरे तहरीर में ठेकेदार धीरेन्द्र प्रताप मल्ल तथा उनके पर्यवेक्षक पर गलत कार्य का विरोध करने पर धमकी, गाली गलौज करने, जाति सूचक शब्द बोलने, हत्या की धमकी आदि का आरोप लगाया है।
उधर, विवाद के बीच धर्मशाला का निर्माण जारी रखने की सूचना पर सभासद पहुंचे। काम बंद कराने को लेकर जेई और सभासद आमने सामने हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराया। बाद में टेक्निकल अधिकारियों से इस्टीमेट की जांच कराने के बाद काम शुरू होने की बात सभासद सहमत हो गए। इस संबंध में ईओ राम समुख ने कहा कि उन्होंने किसी सभासद के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। ठेकेदार ने वार्ड के सभासद पर धनउगाही का आरोप लगाते हुए बवाल करके काम में बाधा डालने की शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। कुछ लोग भ्रम फैलाकर माहौल खराब करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।