Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDispute Between Junior Doctor and Patient s Attendant at BRD Medical College Resolved

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीमारदार और जूनियर डॉक्टर में झड़प

Gorakhpur News - सुरक्षा गार्डों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान सवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड नम्बर-

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीमारदार और जूनियर डॉक्टर में झड़प

मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड नम्बर-11 में मरीज के तीमारदार और जूनियर डॉक्टर से विवाद का मामला प्रकाश में आया है। विवाद की सूचना पर सैनिक कल्याण के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले में दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।

बताया जा रहा है कि जहर खाए हुए मरीज का इलाज जूनियर डॉक्टर कर रहे थे। इलाज के दौरान ही मरीज के तीमारदार ने कहा की मेरे मरीज को बलिया के लिए रेफर कर दें। इस पर जूनियर डॉक्टर ने कहा कि वहां रेफर नहीं कर सकते हैं। इसी बात को लेकर तीमारदार और जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला काफी बढ़ गया। इस पर वार्ड में अफरातफरी मच गई। वार्ड में जूनियर डॉक्टर सहित अन्य लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दी।

मौके पर सुरक्षा गार्ड पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि मरीज का तीमारदार एसएसबी का जवान था। अंत में तीमारदार ने लिखकर दिया कि मैं अपनी मर्जी से मरीज को लेकर जा रहा हूं। इसके बाद वह मरीज को लेकर चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें