Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDirect Train Service from Gorakhpur to Visakhapatnam Starts on September 26

गोरखपुर से विशाखापत्तनम के लिए शुरू होगी सीधी ट्रेन

Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्य संवाददाता स्पेशल के रूप में ही सही विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 7 Sep 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता स्पेशल के रूप में ही सही विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के लिए गोरखपुर से सीधी ट्रेन सेवा 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी। प्रयोग के तौर पर ये ट्रेन 5 दिसंबर तक चलेगी लेकिन आगे चलकर इसी को रेगुलर ट्रेन के रूप में संचालित करने की योजना है। ऐसा पहली बार है जब विशाखापत्तनम के लिए कोई स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से चलाई जाएगी

दरअसल, जयपुर में हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में गोरखपुर से विशाखापत्तनम तक तक ट्रेन चलाने जाए जाने पर सहमति बनी थी। उसी क्रम में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने टाइम टेबल तैयार किया है। अगले तीन से चार दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश से काफी संख्या आंध्र प्रदेश जाते हैं। पिछले कई साल से गोरखपुर से विशाखापत्तनम तक ट्रेन चलाने की मांग चल रही थी। महाप्रबंधक स्तर से भी कई बार रेलवे बोर्ड को पत्राचार हुआ लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। अप्रैल में जयपुर में आयोजित आईआरटीटीसी की बैठक में गोरखपुर से विशाखापत्तनम तक ट्रेन को लेकर सहमति बन गई है। समय-सारणी के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन जाएगी।

गोरखपुर से यह ट्रेन अयोध्याधाम, लखनऊ, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, टिटलागढ़ होते हुए विशाखापत्तनम तक जाएगी। इस यात्रा में कुल 36 घंटे का समय लगेगा। शेड्यूल के अनुसार स्पेशल के रूप में यह ट्रेन 11 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

गोरखपुर से विशाखापत्तनम

गोरखपुर से प्रस्थान प्रत्येक गुरुवार (26 सितंबर से 5 दिसंबर तक)

गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 8.50 बजे

विशाखापत्तनम आगमन रात 8.45 बजे

विशाखापत्तनम से गोरखपुर

विशाखापत्तनम से प्रस्थान प्रत्येक शनिवार (28 सितंबर से 7 दिसंबर तक)

विशाखापत्तनम से प्रस्थान रात में 11.45 बजे

गोरखपुर आगमन दिन में 11.30 बजे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें