Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDigital Unipoles Installed in Gorakhpur Innovative Move by Municipal Corporation

नवाचार: गोरक्षनगरी में लगने लगे डिजिटल यूनिपोल

Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम ने डिजिटल यूनिपोल लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। 71.98 लाख रुपये का प्रीमियम और 16 लाख रुपये सालाना आय जुटाई गई है। 10 स्थानों पर ये यूनिपोल लगाए जाएंगे, जिन पर नगर निगम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरक्षनगरी की सड़कों पर डिजिटल यूनिपोल दिखाई देने लगे हैं। नवाचार अपनाते हुए नगर निगम ने अपनी कोशिशों और संशाधनों का इस्तेमाल कर 71.98 लाख रुपये का प्रीमियम और 16 लाख रुपये सालाना आय जुटाई है। ई-टेंडर के जरिए टेंडर पाने वाली फर्म मेसर्स ओएसिस पब्लिसिटी ने कार्यादेश मिलने के साथ ही डिजिटल यूनिपोल लगाने का काम शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के मुताबिक महानगर की सड़कों पर 10 की संख्या में डिजिटल यूनिपोल लगाए जाएंगे। ई-टेंडर के जरिए चयनित फर्म ने धर्मशाला से गोरखनाथ मंदिर रोड और रेलवे स्टेशन रोड पर लगा दिया है। इन डिजिटल यूनिपोल पर फिलहाल नगर निगम की उपलब्धियां, गोरखनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला और महाकुंभ प्रयागराज के संबंधित दृश्य प्रसारित हो रहे हैं। शेष 08 स्थान पर लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है। इन डिजिटल यूनिपोल को हरियाणा फरिदाबाद की फर्म वर्टेक्स लाइटको इंडस्ट्रीज़ ने डिजाइन किया है जो काफी आकर्षक, डिजाइनर और टिकाऊ हैं।

यहां लग रहे डिजिटल यूनिपोल

यातायात चौक से मालगोदाम रोड महाराणा प्रताप मूर्ति तक

विश्वविद्यालय चौक से मोहद्दीपुर चौक तक

विश्वविद्यालय चौक से कार्मल तिराहा (रेलवे बस स्टेशन) तक

दाऊदपुर तिराहा से पैडलेगंज तिराहा तक

धर्मशाला से यातायात चौक तक

गुरुंग तिराहा से इंजीनियरिंग कालेज रोड नगर निगम सीमा तक

राजघाट फ्लाईओवर से नौसड चौक होते हुए लखनऊ रोड पर नगर निगम सीमा तक

10 नम्बर बोरिंग राजेंद्र नगर से महेसरा फ्लाईओवर होते हुए नगर निगम सीमा तक

मेडिकल कालेज गेट से नगर निगम सीमा तक

-10 साल तक प्रीमियम के अलावा अनुज्ञा शुल्क जमा करेगी फर्म

चयनित फर्म प्रत्येक चिन्हित मार्ग पर सिर्फ एक ही डिजिटल यूनिपोल की स्थापना कर सकेगी। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि चयनित फर्म से 10 साल के लिए अनुबंध किया गया है। यह दिसंबर 2034 तक मान्य रहेगा। 71.98 लाख प्रीमियम के साथ फर्म हर साल 16 लाख रुपये अनुज्ञा शुल्क भी जमा करेगी।

-22 लाख रुपये प्रति यूनिपोल खर्च, लाइव प्रसारण की सुविधा

एक डिजिटल यूनिपोल इंस्टॉल करने पर तकरीबन 22 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। इन डिजिटल यूनिपोल पर लाइव प्रसारण की सुविधा भी उलपब्ध है। यही नहीं सिर्फ एक-एक पोल को अलग अलग और संयुक्त रूप से भी सर्वर के जरिए आपरेट किया जा सकता है। ये सभी यूनिपोल इंटरनेट के कनेक्ट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें