Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDigital Technology Empowering Women Essay Competition at Gorakhpur University

निबंध में प्रियंवदा प्रथम और सृष्टि दूसरे स्थान पर

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रियंवदा दूबे ने प्रथम, सृष्टि जायसवाल ने द्वितीय और अंश मद्धेशिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 11 Dec 2024 02:42 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को ‘रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन विमेन एंपावरमेंट विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एमएससी की प्रियंवदा दूबे प्रथम, बीएससी की सृष्टि जायसवाल द्वितीय और बीएससी के अंश मद्धेशिया तृतीय रहे।

प्रतियोगिता में अनिकेश सिंह, आकांक्षा गुप्ता, प्रदीप कुमार, रितुल पांडेय, निखिल यादव, स्वाति दूबे और प्रशांत चंद्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने परीक्षा अवधि में भी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी के महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। निर्णायक की भूमिका कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने निभाई। मिशन शक्ति की नोडल प्रो. विनीता पाठक ने भी संबोधित किया। प्रो. मनीष मिश्र ने धन्यावद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. कुसुम रावत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें