ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
Gorakhpur News - गोरखपुर मंडल के चार जिलों में ग्रामीण बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। पंचायत भवनों में लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिसमें चार लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें कंप्यूटर, फर्नीचर और किताबें शामिल...

गोरखपुर। उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण बच्चों की सुविधा के लिए गोरखपुर मंडल के सभी चारों जिलों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया की पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। उप निदेशक पंचायत राज हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऐसी सभी पंचायतें जिनमें पंचायत भवन तीन या उससे अधिक कमरे हैं, वहां डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी। प्रत्येक लाइब्रेरी पर चार लाख रुपये खर्च होंगे। दो लाख रुपये कंप्यूटर और फर्नीचर आदि पर पर जबकि दो लाख रुपये किताब व डिजिटल कंटेंट जुटाने पर खर्च होंगे।
लाइब्रेरी की स्थापना, देखरेख और खरीद आदि की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी और जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दस सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।