Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDiarrhea killed by schoolgirl, condition of three severe

डायरिया से छात्रा की मौत, तीन की हालत गंभीर

भटहट क्षेत्र के गुलरिहा गांव के एक ही परिवार के चार बच्चियां डायरिया की चपेट आ गई हैं। इनमें से एक कक्षा 3 की छात्रा 10 वर्षीय नर्गिस की इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, अन्य तीन...

हिन्दुस्तान संवाद  भटहटWed, 19 July 2017 05:20 PM
share Share

भटहट क्षेत्र के गुलरिहा गांव के एक ही परिवार के चार बच्चियां डायरिया की चपेट आ गई हैं। इनमें से एक कक्षा 3 की छात्रा 10 वर्षीय नर्गिस की इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, अन्य तीन बच्चियों की हालत गम्भीर बनी हुई है। बच्ची की डायरिया से मौत के बाद ग्रामीण भयभीत है। 
गुलरिहा कस्बा निवासी इरफान की 10 वर्षीय पुत्री नर्गिस, 5 वर्षीय साहिबा, 3 वर्षीय तान्या व पट्टीदार इरशाद की 5 वर्षीय सानिया को मंगलवार की सुबह पेट दर्द के साथ ही उल्टी-दस्त होने लगा। परिवारीजनों ने पहले कस्बे के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन हालत और बिगड़ने लगी तो पीड़ित सभी बच्चियों को मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार की रात में नर्गिस की मौत हो गई। मृतक बच्ची गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वह पढ़ने में अत्यन्त होनहार थी। उधर कस्बे में डायरिया से हुई मौत से लोगों में दहशत  है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार सुधि लेने यहां नहीं पहुंचा है। 

‘‘गांव में बीमारी फैलने की कोई जानकारी नहीं है। चिकित्सक के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव में भेजकर चिकित्सकीय सुविधा व लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे।’’
डॉ. अजय देवकुलियार, अधीक्षक - सीएचसी-भटहट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें