Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDiamond Jubilee Celebration at DDU Gorakhpur University Alumni Meet Cultural Events and Special Releases

स्थापना के 75वें वर्ष के एलुमनाई मीट को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का डायमंड जुबिली वर्ष 15 जनवरी से 1 मई तक मनाया जाएगा। इसमें छात्रों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों की सहभागिता होगी। समारोह में विशेष सिक्के, डाक टिकट,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 10 Nov 2024 01:53 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के डायमंड जुबिली वर्ष (75 वर्ष) का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 15 जनवरी से 1 मई तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व पूर्व छात्रों की सहभागिता होगी। समारोह को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए एलुमनाई मीट का आयोजन भी समापन अवसर पर ही होगा।

डीडीयू में समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने समीक्षा बैठक की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को समारोह में शामिल किया जाएगा। इसके लिए एक एकल बैनर डिजाइन किया जाएगा, जो सभी कार्यक्रमों की पहचान को एक साथ जोड़ेगा। विश्वविद्यालय के सभी तीन जिलों में जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जो डायमंड जुबिली की भावना को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाएंगे।

डायमंड जुबिली के उपलक्ष्य में एक विशेष सिक्का और डाक टिकट का विमोचन भी किया जाएगा। डाक टिकट का डिजाइन विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग व अन्य विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाएगा, जो इसे ऐतिहासिक बनाने के साथ-साथ कला का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।

कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी होगा

समारोह में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, इतिहास और गौरव को दर्शाने वाली एक ‘कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय की 75 वर्षों की यात्रा का चित्रण होगा। प्रत्येक विभाग और छात्रावासों में भी कार्यक्रम होंगे। सभी विभागों में विभागीय स्तर पर और छात्रावासों में पूर्व छात्रों की मुलाकातें होंगी, जिससे विभिन्न विभागों में जुड़े पूर्व छात्र दोबारा अपने संस्मरण साझा कर सकेंगे।

डॉक्यूमेंट्री व थीम सांग भी तैयार करने की योजना

विश्वविद्यालय ने डायमंड जुबिली वर्षगांठ की भावना को दर्शाने के लिए एक विशेष डॉक्यूमेंट्री और थीम सॉन्ग भी तैयार करने की योजना बनाई है। छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए एक बड़ी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह के दौरान सभी पत्राचार के लिए एक कॉमन लेटरहेड डिजाइन किया जाएगा, जो समारोह की पहचान को संजोएगा और सभी पत्राचार को एकरूपता प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें