Devotee Undertakes 21 km Dandavat Journey for Hanuman Temple Completion and Global Welfare हनुमान मंदिर का निर्माण की पूर्णता और विश्व कल्याण हेतु निकाली दंडवत यात्रा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDevotee Undertakes 21 km Dandavat Journey for Hanuman Temple Completion and Global Welfare

हनुमान मंदिर का निर्माण की पूर्णता और विश्व कल्याण हेतु निकाली दंडवत यात्रा

Gorakhpur News - गगहा क्षेत्र के महुजा पकड़ी निवासी पंडित परमेश्वराचार्य ने निर्माणाधीन हनुमान मंदिर की पूर्णता के लिए 21 किमी की दंडवत यात्रा शुरू की। यह यात्रा मां सरयू के पावन तट तक पहुंचेगी, जहां वे जल स्नान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 2 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर का निर्माण की पूर्णता और विश्व कल्याण हेतु निकाली दंडवत यात्रा

ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के महुजा पकड़ी निवासी पंडित परमेश्वराचार्य (परमेश दुबे) अपने गांव के निर्माणाधीन हनुमान मंदिर की पूर्णता और विश्व कल्याणार्थ लगभग 21 किमी की दण्डवत यात्रा पर मंदिर से मंगलवार सुबह निकल पड़े हैं। यह दंडवत यात्रा पकड़ी, बरईठे, देवकली, रामनगर जानीपुर, डाड़ी, डड़वापार, पड़ौली होते हुए गोला बाजार मां सरयू के पावन तट तीन चार दिन में पहुंचना है। वह वहां मां सरयू के जल में स्नान करेंगे। मां सरयू के जल को ले आकर बजरंग बली को स्नान कराएंगे। श्रीराम अयोध्या धाम के कौशलेश सदन के पीठाधीश्वर जगद्गुरु राघवाचार्य के शिष्य स्वामी परमेश्वराचार्य दंडवत (जमीन पर लेट कर ) यात्रा का शुभारंभ कर दिए हैं। उनके पीछे पीछे भक्त गण चल रहे हैं। स्वामी परमेश्वराचार्य का कहना है कि हमने बीते महा कुम्भ से अन्न का त्याग कर दिया है। अब हमारा पूरा जीवन विश्वकल्याण के लिए समर्पित रहेगा। इस पवित्र पावन संकल्प में हमारे सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रीय लोगों का पूरा समर्थन हमें प्राप्त है।

इस दंडवत यात्रा का आज अंतिम पडाव जानीपुर स्थित शिव मंदिर तक का है। जहां रात्रि में रामचरित मानस का पाठ होगा और भंडारा चलेगा। बुधवार को जानीपुर शिव मंदिर से यह दंडवत यात्रा आगे बढ़ेगी। इस दंडवत यात्रा में रघुवंश राय, अयोध्या राय, चन्द्रप्रकाश दुबे, अजय राय, साधु यादव, भाष्कर राय, राकेश राय,गंगा सागर राय शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।