डेंगू पॉजिटिव निकला बुखार से पीड़ित मरीज
Gorakhpur News - भटहट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार से पीड़ित 26 वर्षीय युवक की जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। चिकित्सक ने आवश्यक दवाएं देकर उसे घर भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग अब आसपास के लोगों को...
भटहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुखार से पीड़ित मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव निकला। सन्देह के आधार पर चिकित्सक ने उसकी जांच करायी थी। मरीज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि चिकित्सक द्वारा आवश्यक सलाह देने के साथ ही मरीज को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराते हुए घर भेज दिया गया है। डेंगू पीड़ित 26 वर्षीय युवक दिल्ली में रहता है। बताया जा रहा है कि उसे करीब चार पांच दिनों से बुखार आ रहा था। रविवार को वह घर आ गया। सोमवार को उसके परिजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार चौहान द्वारा जांच पड़ताल की गई। उन्हें सन्देह हुआ तो पैथोलॉजी जांच के लिए भेज दिया। प्रयोगशाला सहायक प्रवीण पाण्डेय द्वारा मरीज की पैथोलॉजी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव मिला। इसके बाद चिकित्सक द्वारा रोगी को बचाव से सम्बंधित सलाह देने के साथ ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराते हुए घर भेज दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर रोगी के घर के आसपास के लोगों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।