सीएम को लिखी चिट्ठी-आबकारी पुलिस की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग
सपा सरकार में आबकारी पुलिस की लिखित परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आबकारी पुलिस भर्ती की...
सपा सरकार में आबकारी पुलिस की लिखित परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आबकारी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की हैं।
अभ्यार्थी नीरज कुमार राय, सुनील कुमार यादव, दिनेश कुमार शर्मा, अवनीश कुमार सिंह, तेजप्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि 24 सितम्बर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार में आबकारी पुलिस की लिखित परीक्षा हुई थी। जिसमें वर्तमान सरकार ने उस परीक्षा की सुचिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था।
जिस पर सरकार ने किसी विश्वसनीय एजेन्सी से जांच कराई थी। जांच एजेन्सी ने पाया कि लिखित परीक्षा में कोई गड़बड़ी नही हुई हैं। जांच एजेन्सी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौप दी थी। अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा देने का पांचवा वर्ष प्रारम्भ होेने वाला है किन्तु सरकार ने इस मामले में आगे कोई कदम नही उठाया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।