Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDemand for Tehsildar Transfer Raised by Bar Association in Gola Tehsil Meeting

बार एसोसिएशन ने की तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग

Gorakhpur News - गोला तहसील कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजा, जिसमें बताया गया कि तहसीलदार प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 11 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

भर्रोह, हिन्दुस्तान संवादÜ। गोला तहसील कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में सदस्यों ने तहसीलगार के स्थानांतरण की मांग की। बैठक में अध्यक्ष गिरिजेश शाही व मंत्री शंकरानंद शुक्ल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और बताया कि तहसीलदार प्रत्येक पत्रावलियों और प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हैं। बहुत सी पत्रावलियां महीनों से लंबित पड़ी हैं। इनके आचरण से वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय दुर्लभ होता जा रहा है इसीलिए बार एसोसिएशन ने सर्वसहमति जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग कर रहा है। बैठक में अधिवक्ता हरिकेश यादव, वीरबहादुर चंद, राजेंद्र भारती, भारद्वाज पांडेय, रवींद्र दुबे, रामलखन राय, श्रीनिवास पांडेय सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। इस मामले में तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल ने बताया कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष व जिलाधिकारी की ओर से धारा 34 के अंतर्गत आपत्ति के अवसर में विचाराधीन वादों की सतत समीक्षा की जा रही है, जिसके क्रम में मेरे द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में वादों का नियम अनुसार निस्तारण किया जा रहा है। न्यायालय में एक वर्ष से अधिक समय से अनेक नामांतरण वाद आपत्ति के अवसर में विचाराधीन हैं। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया के क्रम में आपत्तिकर्ता के अधिवक्ता को एक अंतिम अवसर देते हुए साक्ष्य सहित आपत्ति दाखिल किए जाने हेतु कहा गया, जिससे अधिवक्ता सहमत नहीं है। इस कारण न्यायालय का बहिष्कार किया गया है। बार एसोसिएशन द्वारा लगाए गए आरोप गलत व बेबुनियाद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें