Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDDU s Self-Financed Courses Budget Triples in Three Years Set at 37 59 Crores for 2025-26

तीन साल में तीन गुना बढ़ा सेल्फ फाइनेंस कोर्स का बजट

Gorakhpur News - गोरखपुर के डीडीयू विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों का बजट तीन वर्षों में तीन गुना बढ़ गया है। सत्र 2025-26 के लिए 37.59 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जबकि पिछले वर्ष का बजट 28.18...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 6 March 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
तीन साल में तीन गुना बढ़ा सेल्फ फाइनेंस कोर्स का बजट

गोरखपुर, निज संवाददाता। डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के बजट में जबर्दस्त उछाल आया है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन सालों में ही सेल्फ फाइनेंस कोर्स का बजट तीन गुना से अधिक बढ़ गया है। सत्र 2025-26 के लिए स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए वित्त समिति ने 37.59 करोड़ रुपये मंजूर किया है।

डीडीयू में सत्र 2024-25 में 28.18 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था। इसके सापेक्ष कुल 29.13 करोड़ रुपये की आय हुई। उससे पहले सत्र 2023-24 में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए 11.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था। छात्रों के बीच इन कोर्सेज के क्रेज को देखते हुए सत्र 2025-26 के लिए 37.59 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। सत्र 2026-27 के लिए अब डीडीयू ने 50 करोड़ रुपये के बजट का लक्ष्य रखा है।

विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में छह नए सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किए जाने को वित्त समिति की मंजूरी मिल गई है। सेल्फ फाइनेंस कोर्स का बजट तीन साल में तीन गुना बढ़ा है। सत्र 2026-27 में सेल्फ फाइनेंस के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का लक्ष्य रखा गया है।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें