डीडीयू: तीन रंगों से तैयार होगा डीडीयू के दीक्षांत का लोगो
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 26 अक्तूबर को प्रस्तावित 37वें दीक्षांत समारोह को लेकर प्रतीक चिन्ह यानी लोगो को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगी छात्र लोगो की डिजाइन में...
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 26 अक्तूबर को प्रस्तावित 37वें दीक्षांत समारोह को लेकर प्रतीक चिन्ह यानी लोगो को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगी छात्र लोगो की डिजाइन में सिर्फ तीन रंगों का प्रयोग कर सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक लोगो प्रतियोगिता प्रो सुधा यादव ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रविष्टियां 25 सितम्बर तक ली जाएगीं। प्रो यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय और संबंद्ध महाविद्यालयों के सभी विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को 10 इंच गुणे 10 इंच की साइज या 10 इंच के ब्यास में डिजाइन को बनाना होगा। डिजाइन में विश्वविद्यालय का सूत्र वाक्य और कुल चिन्ह होना अनिवार्य है। संयोजक ने बताया कि डिजाइन में अधिकतम तीन रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को डिजाइन के पीछे अपना नाम, कक्षा और महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का नाम लिखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।