कैपिटल मार्केट और जीएसटी पर कोर्स शुरू करेगा डीडीयू
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 2025-26 सत्र में छह नए स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें तीन वाणिज्य और तीन इंजीनियरिंग संकाय से हैं। वाणिज्य में कैपिटल मार्केट और जीएसटी पर...

गोरखपुर, निज संवाददाता। बदलते दौर में बाजार में जबर्दस्त मांग को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में छह नए पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। ये सभी पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित होंगे। इनमें तीन वाणिज्य और तीन इंजीनियरिंग संकाय से संचालित होंगे। इन पाठ्यक्रमों को शुरू किए जाने के लिए दोनों संकायों ने प्रस्ताव तैयार किया था। वित्त समिति ने इन्हें अपनी मंजूरी दे दी है। डीडीयू शुरुआती दौर से ही पूर्वांचल में परंपरागत शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। पेशेवर पाठ्यक्रमों की देश भर में मांग और परंपरागत शिक्षा में छात्रों की घटती संख्या को देखते हुए पिछले एक दशक में कई नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में शुरू किए जा रहे इन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वाणिज्य संकाय में कैपिटल मार्केट पर पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। इसके अलावा जीएसटी पर सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होगा। दोनों विषयों में 60-60 सीटें होंगी। इसके अलावा होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में पीजी कोर्स (30 सीट) भी शुरू किया जाएगा।
इसी तरह इंजीनियरिंग संकाय में बीटेक (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग) कोर्स भी शुरू होगा। इसमें 150 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। एमसीए भी नए सत्र से शुरू हो जाएगा। एमसीए में 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। एमटेक (60 सीट) भी नए सत्र से शुरू हो जाएगा। अब इन सभी कोर्स को विद्या परिषद और फिर कार्य परिषद से भी मंजूरी को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।
इंजीनियरिंग फैकल्टी में हो जाएंगे 10 विषय
इंजीनियरिंग के डीन प्रो. विजय श्रीवास्तव ने बताया कि बीटेक में पहले से ही सीएस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीसीए (आईओटी) और बीसीए (मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस) एमएस (एआई) विषय संचालित हो रहे हैं। तीन नए कोर्स शुरू होने के बाद 10 कोर्स संचालित होंगे। इसके अलावा नए सत्र से स्किल डेवलपमेंट के भी कई शॉर्टटर्म कोर्स शुरू किए जाने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।