Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDDU Gorakhpur Tops Nature Index Ranking Among UP State Universities

नेचर इंडेक्स रैंकिंग में फिर चमका डीडीयू, यूपी में प्रथम स्थान

Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नेचर इंडेक्स रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीडीयू ने भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में 83वां और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 16 March 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
नेचर इंडेक्स रैंकिंग में फिर चमका डीडीयू, यूपी में प्रथम स्थान

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नेचर इंडेक्स रैंकिंग में फिर से अपनी छाप छोड़ी है। डीडीयू को इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 की अवधि में शोध डेटा के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है। नवम्बर 2023 से अक्तूबर 2024 की अवधि में भी डीडीयू को यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। डीडीयू ने भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 83वां और विश्वविद्यालयों में 36वां स्थान प्राप्त किया है। रसायन विज्ञान श्रेणी में देश के 258 उच्च शिक्षा संस्थानों में डीडीयू को 81वां और 103 विश्वविद्यालयों के बीच 30वां स्थान प्राप्त हुआ है। भौतिक विज्ञान श्रेणी में देश के 245 उच्च शिक्षा संस्थानों में 90वां और 161 विश्वविद्यालयों में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है। डीडीयू के अलावा उत्तर प्रदेश में स्थित कुल 9 विश्वविद्यालयों को इस रैंकिंग में जगह मिली है। डीडीयू का वैश्विक नेचर इंडेक्स प्रकाशनों में योगदान 1.83 हो गया है। स्कोपस इंडेक्स शोध पत्रों की संख्या भी 242 हो गई है।

इस अवधि में डीडीयू के तीन शोध पत्र नेचर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए, जिनमें दो रसायन विज्ञान और एक भौतिक विज्ञान में हैं। डीडीयू के गणित के प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व डॉ. राजेश कुमार, भौतिकी के डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव और डॉ. अरविंद कुमार यादव के शोध का इस रैंकिंग में सबसे अधिक योगदान है।

ये उपलब्धियां हमारे संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम हैं। शोध संस्कृति और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता ने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित किया है।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।