डीडीयू कैंपस: बीजे की वार्षिक परीक्षा 23 से
Gorakhpur News - डीडीयू के पत्रकारिता विभाग में पत्रकारिता का वार्षिक परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी। गुरुवार को परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने...
डीडीयू के पत्रकारिता विभाग में पत्रकारिता का वार्षिक परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी। गुरुवार को परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक होंगी। विस्तृत कार्यक्रम डीडीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रायोगिक परीक्षा 22 दिसंबर व 17 जनवरी को
गोरखपुर। डीडीयू में जूलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डीके सिंह ने सूचना दी है कि बीएससी भाग तीन की प्रायोगिक परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। बीएससी भाग एक व दो की प्रायोगिक परीक्षा 17 जनलवरी को विभाग में होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।