डीडीयू: बैकपेपर, अंकसुधार की परीक्षा चार केन्द्रों पर 10 अक्टूबर को
डीडीयू व सिद्धार्थ विवि तथा संबद्ध सभी महाविद्यालयों की स्नातक से लेकर परास्नातक की बैकपेपर अंकसुधार की परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी। डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने इसके लिए तीन केन्द्र घोषित किए हैं।...
डीडीयू व सिद्धार्थ विवि तथा संबद्ध सभी महाविद्यालयों की स्नातक से लेकर परास्नातक की बैकपेपर अंकसुधार की परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी। डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने इसके लिए तीन केन्द्र घोषित किए हैं। केन्द्र व्यवस्थापकों की भी नियुक्ति कर दी गई है।परीक्षा नियंत्रक द्वारा बुधवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार डीडीयू व सिद्धार्थ विवि तथा इनसे संबद्ध सातों जिलों के सभी कॉलेजों की बैकपेपर व अंक सुधार की परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 व 2 से 5 बजे तक होगी। डीडीयू कैंपस व इससे संबद्ध गोरखपुर जिले के सभी कॉलेजों के अलावा सिद्धार्थ विवि व इससे संबद्ध सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, महराजगंज व बस्ती जिलों के सभी कॉलेजों के विद्यार्थी डीडीयू के दीक्षा भवन में दो पालियों में परीक्षा देंगे। पहली पाली के केन्द्र व्यवस्थापक दर्शन शास्त्र के प्रो. सुशील तिवारी जबकि दूसरी पाली के केन्द्र व्यवस्थापक भूगोल विभाग के प्रो. शिवाकांत सिंह होंगे। देवरिया जिले के सभी कॉलेजों के विद्यार्थी बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया और कुशीनगर जिले के सभी कॉलेजों के विद्यार्थी कुशीनगर स्थित बुद्ध पीजी कॉलेज में परीक्षा देंगे। इन दोनों केन्द्रों के व्यवस्थापक यहां के प्राचार्य होंगे। विषयवार पालियों की सूची डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। संबंधित विषयों से संबंधित परीक्षार्थी अपनी पाली के हिसाब से तय केन्द्र पर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।