डीडीयू के 37 वें दीक्षांत समारोह का लोगो जारी, ऐसे चुना गया
डीडीयू प्रशासन ने सोमवार को अपने 37 वें दीक्षांत का लोगो जारी कर दिया। यह लोगो बहादुर यादव कॉलेज भटनी देवरिया के छात्र अजीत कुमार विश्वकर्मा ने तैयार किया है। अब डीडीयू अपने दीक्षांत समारोह के सभी...
डीडीयू प्रशासन ने सोमवार को अपने 37 वें दीक्षांत का लोगो जारी कर दिया। यह लोगो बहादुर यादव कॉलेज भटनी देवरिया के छात्र अजीत कुमार विश्वकर्मा ने तैयार किया है। अब डीडीयू अपने दीक्षांत समारोह के सभी कार्यक्रमों में इसी लोगो का इस्तेमाल करेगा। स्मारिका व दीक्षांत समारोह के आमंत्रण पत्र में भी इसी लोगो का इस्तेमाल होगा।
सोमवार को कुलपति प्रो. वीके सिंह, लोगो प्रतियोगिता की समन्वयक प्रो. सुधा यादव, प्रो. ओपी पांडेय, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो. हिमांशु पांडेय, प्रो. अजय शुक्ला, डॉ. मधु सत्यदेव व कुलसचिव एससी शर्मा ने लोगो का विधिवत अनावरण किया। कुलपति ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्रों की लोगो प्रतियोगित आयोजित की गई। प्रो. ओपी पांडेय व प्रो. सुधा यादव की देख रेख में इस प्रतियोगिता के लिए विवि कैंपस व संबद्ध कॉलेजों से कुल 90 प्रतिभागियों ने अपनी डिजाइन भेजी थी। एक्सपर्ट की कमेटी ने बीए भाग दो के छात्र अजीत विश्वकर्मा के डिजाइन को सवश्रेष्ठ चुना। इस तरह से यही लोगो दीक्षांत समारोह के लिए स्वीकृत कर लिया गया। अजीत को प्रथम पुरस्कार के रूप में विवि प्रशासन तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार देगा।
लोगो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान डीडीयू कैंपस में बीए भाग तीन की छात्रा मीनू चौरसिया को मिला। उन्हें दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। तीसरा स्थान डीडीयू कैंपस में एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति भारती को मिला। उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। तीन प्रविष्टियां सांत्वना पुरस्कार के लिए चुनी गईं। इनमें डीडीयू कैंपस की एमए तृतीय सेमेस्टर की रीता, बीए भाग तीन के मनोज विश्वकर्मा व सूरज चौहान की प्रविष्टियां शामिल हैं।
एक दिन पहले आ जाएंगे मुख्य अतिथि
डीडीयू में 37 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के चेयरमैन के सिवन समारोह से एक दिन पहले यानि 25 अक्तूबर को गोरखपुर आ जाएंगे। दीक्षांत समारोह 26 अक्तूबर को है। समारोह की अध्यक्षता करने के लिए राज्यपाल राम नाईक 26 अक्तूबर को ही पहुंचेंगे।
ढाई घंटे का होगा दीक्षांत समारोह
कुलपति प्रो. वीके सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा। साढ़े 12 बजे समाप्त हो जाएगा। राज्यपाल ने कार्यक्रम के मिनट्स फाइनल कर दिए हैं। लगातार कार्यक्रम तय हैं। दीक्षा व अतिथियों के संबोधन का समय फाइनल कर लिया गया है।
विद्वत परिषद के डेढ़ सौ सदस्य एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे
कुलपति ने बताया कि राजभवन ने इस बार दीक्षांत के लिए विद्वत परिषद का ड्रेस कोड तय कर दिया है। इसमें पहले के अनुसार उत्तरीय तो होगा ही, अगल से सभी को एक जैकेट भी दी जाएगी। यह जैकेट एक ही रंग की होगी। विवि विद्वत परिषद के सभी 150 सदस्यों को यह जैकेट मुहैया कराएगा। पहले यह सदस्य केवल उत्तरीय पहन कर दीक्षांत समारोह में भाग लेते थे। एमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह में भी क्रीम कलर की जैकेट विद्वत परिषद के सभी सदस्यों को दी गई थी।
काव्य गोष्ठी के प्रतिभागियों का चयन 5 को
दीक्षांत समारोह में होने वाली काव्य गोष्ठी विवि के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। काव्य गोष्ठी समिति के संयोजक उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. रजीउर्रहमान ने सूचना दी है कि काव्य गोष्ठी में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी सह संयोजक शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रो. सुषमा पांडेय से संपर्क कर अपनी प्रविष्टि 5 अक्तूबर से पहले करा लें। चयन के लिए 5 अक्तूबर को 2 बजे कला संकाय के कक्ष संख्या 102 में अपनी रचनाओं के साथ पहुंचें। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी ही इसके लिए चुने जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।