फर्जी डॉ के इलाज से सास-बहू की तबीयत बिगड़ी
झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के कारण सास-बहू की तबीयत खराब हो गई। मामला चकजलाल गांव का है। हालत बिगड़ने पर दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। चकजलाल निवासी...
झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के कारण सास-बहू की तबीयत खराब हो गई। मामला चकजलाल गांव का है। हालत बिगड़ने पर दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है।
चकजलाल निवासी वृद्धा प्रभावती की तबीयत शुक्रवार को खराब हो गई। परिवारीजनों ने गांव के पास के ही परतावल चौराहे पर बैठने वाले झोलाछाप से संपर्क किया। झोलाछाप ने इलाज के नाम पर वृद्धा को ग्लूकोज चढ़ाना शुरू किया। इसी बीच प्रभावती की बहू ने भी कमजोरी का अहसास होने की शिकायत झोलाछाप से की। उसने बहू को भी ग्लूकोज चढ़ाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें कंपकपी के साथ बुखार चढ़ने लगा। यह देखकर झोलाछाप मौके से भाग खड़ा हुआ। परिवारीजनों ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया देर शाम इलाज के बाद दोनों को घर ले जाया गया। रात में दोबारा तबीयत बिगड़ने पर शनिवार की सुबह सास-बहू को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल सिंह ने बताया कि झोलाछाप से इलाज कराना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।